Azamgarh kidnapping Case: आजमगढ़ के सरायमीर कस्बे में एक किशोरी का अपहरण कर कुछ युवकों ने कमरे में बंद कर दिया. मामला दो वर्गों के होने के चलते क्षेत्र में तनाव हो गया. इस बीच हंगामे की सूचना मिलने पर डीआइजी अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंच कर जांच की और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया. आपको बता दें कि इस घटना को लेकर 4 युवकों पर आरोप है जिसमें 2 को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं मौके पर पीआर फोर्स तैनात कर दी गई है.


एसपी ने बताया कि पीड़िता को मुक्त करा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी, इसके अलावा परिजनों की तहरीर का भी इंतजार है.


दरअसल बुधवार की सुबह 15 वर्षीया पीड़िता घर से बाजार जा रही थी, उसी वक्त मोहल्ले के दूसरे पक्ष के लड़कों ने किशोरी का अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया. जानकारी होने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा होने लगा. बताया जा रहा है कि लड़की जिस घर से बरामद हुई उस घर के लोग दुबई रहते हैं और आरोपी युवक के देख-रेख में घर छोड़कर गए हैं. इसके अलावा लड़की और आरोपी युवक के घर की बीच की दूरी भी मात्र 15 से 20 मीटर की है.


बताया जा रहा है कि लड़की 1 दिन पूर्व से गायब थी. वहीं आज जब सुबह किसी तरीके से लोगों को भनक लगी तो दरवाजा खोला गया. लोगों ने देखा कि लड़की के मुंह को कपड़े से बांधा गया था. इसके अलावा और भी कई चर्चाएं वहां पर जारी रहीं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी और पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


UP News: मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़िता के परिवार पर जानलेवा हमला बोला, चार घायल


UP News: जालौन में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन, बीजेपी पर जमकर बरसे सपा के प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा