Awanish Awasthi In Chitrakoot: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी सोमवार को चित्रकूट पहुंचे. वहां उन्होंने ग्रामोदय मेला की तैयारियों का जायजा लेते हुए मेला स्थल का भ्रमण किया. भारतरत्न व प्रख्यात समाजसेवी रहे नानाजी देशमुख की जयंती पर 9 से 12 अक्टूबर तक विराट ग्रामोदय मेला लगेगा. मेले में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के शिरकत करने की खबर है.


नानाजी देशमुख की जयंती के पावन अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान में 9 से 12 अक्टूबर तक लगने वाले विराट ग्रामोदय मेले एवं सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. कारीगरों के द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है.


उसके अंदर प्रदर्शनी के काउंटर तैयार किये जा रहे हैं. दीनदयाल परिसर चित्रकूट में लगने वाले विशाल ग्रामोदय मेले के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी व लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने चित्रकूट पहुंच कर मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सदस्यों द्वारा सभी गतिविधियों एवं मेला स्थल का मुआयना किया गया.


मेला में सतना एवं चित्रकूट जिले के सभी विभागों की प्रदर्शनी तथा मध्य प्रदेश के सभी जिलों से एक जिला एक उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके अलावा देश की विरासत, प्रगति एवं विकास को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी ग्रामोदय मेला में लगाई जाएगी, जिसमें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार, निजी क्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं लघु-कुटीर उद्योगों के द्वारा आमजन के लिये ग्रामीण भारत की प्रदर्शनी लगाई जा रही है. जिसके अंतर्गत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ फूड कार्नर, मनोरंजन, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का स्टॉल मेले में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे.


साथ ही कृषि की आधुनिक तकनीकी का प्रदर्शन विभिन्न विषयों पर सेमिनार का आयोजन एवं आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग से  संबंधित विशेषताओं का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें निबंध, प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, पाककला, मेहदी, रंगोली, स्वस्थ पशु प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाएंगे.


इसे भी पढ़ें:


Jalaun News: कानपुर हादसे से सबक नहीं ले रहे लोग, कार्रवाई के आदेश के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली में दिखी सवारी


Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत