Continues below advertisement

उत्तर प्रदेश एटीएस ने दिवाली से पहले बड़ी सफलता हासिल की है, यूपी एटीएस ने मुजाहिदीन आर्मी बनाने की तैयारी कर रहे चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं. यह आरोपी लोकतांत्रिक व्यवस्था हटाकर शरीयत लागू करने की साजिश कर रहे थे. चारों आरोपी पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठनों से प्रभावित थे और यह सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा फैला रहे थे. इसके साथ ही यह गैर-मुस्लिम धार्मिक प्रमुखों की टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे.

यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए यह 4 आरोपी पाकिस्तानी संगठन के संपर्क में थे और हथियार खरीदने और हिंसक जिहाद के लिए फंड जुटा रहे थे. एटीएस ने मोबाइल, आधार, पैन और डिजिटल पेमेंट स्कैनर बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तानपुर, सोनभद्र, कानपुर और रामपुर के रहने वाले युवक हैं. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि वह काफिरों के खिलाफ जंग-ए-जिहाद की तैयारी में थे. यूपी एटीएस ने केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और रिमांड की मांग होगी. इन आरोपियों के नाम अकरम, सफ़ील, मो तौहीद, कासिम हैं और यह समान मानसिकता वाले लोगों को रेडेक्लाइज करके जोड़ रहे थे.

Continues below advertisement

यूपी एटीएस को सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रहने वाले कुछ लोग कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनो से प्रभावित होकर भारत मे हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से चुनी गई लोकतान्त्रिक सरकार को गिराकर, हथियारों के बल पर शरिया कानून लागू करने की योजना बनाई जा रही है. अपने इन मंसूबो को पूरा करने के लिए यह लोग भिन्न-भिन्न स्थानों पर मीटिंग कर रहे हैं और विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में जुड़कर सक्रिय हैं तथा उनके द्वारा ऑडियो चैट व वीडियो भेजकर लोगों को उकसाया जा रहा है.

आतंकी कार्रवाई की योजना बना रहे थे आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग मुसलमानों पर जुल्मों और ज्यादतियों के लिए काफिरों के खिलाफ जंग-ए-जिहाद करने और शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहे थे. इसके लिए ये लोग समान मानसिकता वाले लोगों को रेडिकलाइज करके जोड़ रहे थे और अपनी कट्टर धार्मिक मानसिकता के चलते वो कई लोगों को चिन्हित कर उनके खात्मे के लिए आतंकी कार्रवाई की योजना बना रहे थे.

आरोपियों के नाम और पता

1. अकमल रजा पुत्र मो० शराफत अलीनिवासी- कंकरकोला, हलियापुर, जिला सुल्तानपुर

2. सफील सलमानी उर्फ अली रजवी पुत्र मीर मोहम्मद,निवासी-राबट्सगंज सोनभद्र,

3. मो० तौसीफ पुत्र इसरार अहमदनिवासी-63ए, सुजातगंज, नई बस्ती, घाटमपुर, कानपुर,

4. कासिम अली पुत्र बब्बू शाहनिवासी-सराय कदीम, थाना-खजुरिया, रामपुर