Pallavi Patel News: उत्तर प्रदेश की सिराथू विधासभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने बजट पर बोलते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि प्रदेश के छात्र और युवा ये समझ चुके हैं कि सरकार उनके मुद्दों को लेकर संवेदनहीन है. सरकार इस पर सवाल सुनने को तैयार नहीं. हम कुछ कहते हैं तो नेता सदन (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) गुस्सा हो जाते हैं.
पल्लवी पटेल ने कहा कि हम ये जानते हैं कि 69000 शिक्षक भर्ती का जो मुद्दा रहा उसमें संवैधानिक मान्यता प्राप्त आयोग ने भी कहा कि 6800 छात्रों के साथ ग़लत हुआ है. जिसको आप सिरे से नकार रहे हैं. तो फिर एक बात का जवाब दीजिए कि इको गार्डन में जो छात्र बैठे हैं वो क्यों बैठे हैं इसका जवाब सदन आपसे मांगता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति आप कितने गंभीर है इसका पता इसी से लगता है कि आपने 27000 परिषदीय स्कूलों पर ताला लगाने के बारे में सोच लिया.
69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर उठाए सवालअपना दल कमेरावादी की नेता ने कहा कि "इस प्रदेश का छात्र हो या युवा हो बहुत बेहतर तरीके तरह से यह समझ चुका है कि सरकार हमारे मुद्दे पर संवेदनहीन है और उदासीन है... क्योंकि अगर यही मुद्दा गुजराती गैंग से जुड़ा होता तो पूरी की पूरी सरकार शीर्षासन करने लग गई होती..!"
आप कहते हैं कि विपक्ष ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया ये बात भी स्वीकार कर लें कि आज इस वक्त प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया आपकी सरकार का हिस्सा है. जब किसी समस्या पर बात करो तो सरकार कहती है कि नेहरू माया, मुलायम छोड़ गए हैं. फर्जी आंकड़ों की लिखित बाजीगरी को आप वापस लें और सोचें कि सरकार देखें कि बजट का सही स्वरूप क्या है. जनता की मांग क्या है और जनता क्या चाहती है.
पल्लवी पटेल ने इस दौरान प्राविधिक शिक्षा विभाग के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इस पर सरकार की क्या नीति है वो बताए हैं. इसका सीधा असर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों पर पड़ रहा है. मैंने खुलेआम सदन में प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया लेकिन आपने कार्रवाई नहीं की और सवाल पूछो तो नेता सदन क्रोधित हो जाते हैं.
यूपी में एक्सप्रेसवे के लिए सीएम योगी के नए निर्देश, अब नया प्लान लेकर आई सरकार, जानिए वजह