UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अपने निर्धारित समय से पहले गुरुवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन चला. सत्र की शुरूआत 17 अगस्त को हुई थी और इसे 24 अगस्त तक चलना था. गुरुवार को विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया और सदन में तीन दिनों तक कार्य हुआ.
सदन ने 2021-22 के लिए अनुपूरक बजट पारित किया
अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले, सदन ने 2021-22 के लिए अनुपूरक बजट पारित किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान समर्थकों पर निशाना साधा है. विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने महिलाओं और बच्चों के साथ तालिबान की क्रूरता का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. इनको एक्सपोज करना चाहिए.
कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. वहां महिलाओं और बच्चों के साथ क्या क्रूरता की जा रही है. परन्तु कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. इन सभी के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए.''
यह भी पढ़ें-