Naresh Uttam Patel on Alliance: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी की सरकार में गाय गौशाला में भूख के कारण मर रही है. सड़कों पर जानवर मर रहे हैं. बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है कि जगह-जगह गौशालाएं बना दी गई हैं. बता दें कि नरेश उत्तम दो दिवसीय दौरे पर गोंडा (Gonda) पहुंचे थे. सपा यूपी के 49 जिलों में किसान यात्रा निकाल रही है.


महंगाई को लेकर साधा निशाना
सपा नेता ने महंगाई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "गैस के बढ़ते दाम ,जोर से बोलो जय सिया राम, पल-पल बढ़ते गैस के दाम, जोर से बोलो जय सिया राम. पल-पल बढ़ते तेल के दाम जोर से बोलो जय सियाराम. हाथ से छीन लिया गया है काम जोर से बोलो जय सिया." उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.


छोटे दलों के साथ करेंगे गठबंधन
नरेश उत्तम ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि बीजेपी लोगों को तोड़ने का काम करती है, लेकिन समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जो भी अन्य छोटे दल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना नेता मानेंगे, नेतृत्व की कमान देंगे. उन सभी दलों के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. जहां तक बड़ी पार्टियों का सवाल है. अखिलेश यादव का अनुभव है कि चुनाव में बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन करने पर अपनी ही पार्टी का नुकसान हुआ है.


उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी अपने नेताओं और अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा करते हुए चुनाव लड़ेगी. सपा अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ेगी जो समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. जो अन्य पार्टियां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेतृत्व देने की बात करेंगी उनके साथ चुनाव लड़ा जाएगा.


बता दें कि सपा कि किसान यात्रा 29 अगस्त को सीतापुर से शुरू हुई है. यात्रा 49 जिलों में होगी. 21 अक्टूबर को इलाहाबाद संगम में इसका समापन होगा.



ये भी पढ़ें:


Viral Fever in UP: कोरोना के बाद यूपी में वायरल बुखार का कहर, फिरोजाबाद में मरने वालों की संख्या 50 पहुंची


Exclusive: खतरे में यूपी सचिवालय के 222 अपर निजी सचिवों की नौकरी, सीबीआई की FIR के बाद भर्ती रद्द करने का दबाव बढ़ा