UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Election 2022) से पहले लगातार अपना विस्तार करने में लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुछ राजनीतिक दलों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया तो वहीं कुछ दलों ने अपना विलय किया. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी और राष्ट्रीय समता वादी पार्टी ने बीजेपी में अपना विलय किया जबकि किसान शक्ति जनतांत्रिक पार्टी, मानवतावादी समाज पार्टी, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ और हिन्दू युवा वाहिनी- भारत ने अपना समर्थन दिया है.

इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना भी साधा.

हमने किसी का परिवार नहीं तोड़ा- वाजपेयीसपा परिवार में सेंधमारी पर वाजपेयी ने कहा कि हम किसी का परिवार नहीं तोड़ते और ना ही तोड़ा है. वो अपने घर के लोगों को ही नहीं संभाल सके. वाजपेयी ने कहा 'उनके घर का व्यक्ति चौखट लांघ कर आ गया तो हमने स्वागत किया.'

वाजपेयी ने कहा कि सपा की विचारधारा से ऊबकर उनके नेता राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

वाजपेयी ने बताया खुद क्यों नहीं लड़ रहे चुनावविधानसभा चुनाव में खुद के मैदान में उतरने के सवाल पर वाजपेयी ने कहा कि उन्होंने 6 महीने पहले ही पार्टी को लिखकर दे दिया था कि वो अपने या परिवार के लिए टिकट नही मांगेंगे. 

कांग्रेस द्वारा युवाओं को लेकर जारी घोषणा पत्र पर वाजपेयी ने कहा 'जब सरकार आएगी तभी वादे भी पूरे होंगे. ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी'. उन्होंने कहा कि लुभावनी बातें वही कर सकता है जिसके सरकार में आने की कोई उम्मीद नहीं है. 

MP: शराब को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- कम मात्रा में सेवन है औषधि के समान

क्या कांग्रेस की तरफ से मेरे अलावा और कोई चेहरा दिखता है? CM फेस के सवाल पर प्रियंका गांधी