UP Assembly Election 2022 Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक पहले चरण (First Phase) में 62.08 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में भी मतदान हुआ. जिले की नोएडा (Noida) विधानसभा में 50.10 फीसदी मतदान हुआ है.

किस जिले में है नोएडा विधानसभा

  • यूपी में पहले चरण के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीट पर गुरुवार को मतदान हुआ. गौतमबुद्ध नगर में दादरी (Dadri), नोएडा और जेवर (Jewar) तीन विधानसभा सीट है.
  • इस दौरान जिले की नोएडा विधानसभा सीट पर 50.10 फीसदी मतदान हुआ. इस बार नोएडा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव के तुलान में करीब डेढ़ फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान नोएडा में 48.56 फीसदी मतदान हुआ था.
  • इस बार यूपी में सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ. यहां 75.07 फीसदी मतदान हुआ है. 

कितना कम हुआ मतदान

  • बता दें कि गुरुवार को यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है. इन सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ. 2017 में इन सीटों पर 63.75 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं इन सीटों पर 2012 में 61.03 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि इस बार के विधानसभा चुनाव में इन सभी 58 सीटों पर 62.08 फीसदी मतदान हुआ.
  • वहीं 2017 में इन 58 विधानसभा सीटों में से 53 सीटें बीजेपी (BJP) के पास थीं. ऐसे में ये इलाका काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस बार किसान आंदोलन (Kisan Andolan) चलते बीजेपी को घाटा हो सकता है. वहीं आरएलडी (RLD) ने सपा (Samajwadi Party) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: बिजनौर में बोले सीएम Yogi Adityanath- हम हर-हर बम-बम का नारा लगाते हैं, बमबाजी करने वाले दूसरी यात्रा पर गए

Unnao News: उन्नाव में लापता युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, आरोपी ने बताई ये बात, Police सवालों के घेरे में