उत्तर प्रदेश में हुए 7 चरणों के चुनाव के नतीजे कल यानी 10 मार्च को आने वाला है. कल होने वाली इस मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है, नोएडा के फेज 2 में बने फूल मंडी में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, इसके लिए पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी करली है.
1200 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
मतगणना को ठीक तरह से करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किये जाएंगे. इस बारे में ग्रेटर नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने एबीपी न्यूज को बताया कि मतगणना स्थल पर तकरीबन 1200 पुलिस कर्मी आज से ही तैनात कर दिए जाएंगे. ये लोग 2 शिफ्ट में नोएडा फेज 2 के फूड मंडी पर पहरा देंगे.
पहली शिफ्ट आज रात 8 बजे यानी 9 मार्च से शुरू हो जाएग. उन्होंने बताया कि जिले के हर कोने में पुलिस तैनात होगी लेकिन सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी मतगणना स्थल पर तैनात होंगे. एडीसीपी ने बताया कि 1 डीसीपी, 2 एडीसीपी, 9 एसएचओ, 150 सब इंस्पेक्टर, 138 महिला पुलिसकर्मी के साथ सिपाही और पैरामिलिट्री भी तैनात होगी.
नहीं मनाया जाएगा जीत का जश्न
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि जिले में कोई भी प्रत्याशी जीत का जश्न नहीं मनाएंगे, सभी को पहले ही इसकी जानकारी दे दी जा चुकी है, जो भी प्रत्याशी जीतते हैं उन्हे इसकी सूचना मिल जाएगी.
276 लोग करेंगे वोटों की गिनती
बता दें 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती 276 कर्मचारी 69 टीमों में वोटों की गिनती करेंगे. हर टीम में 4 लोग वोटों की गिनती के लिए होंगे. जिसमें एक सुपरवाइजर, एक सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक कर्मचारी होगा.
इसे भी पढ़ें: