ब्राह्मण (Brahmin) उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा वोट बैंक है. चुनाव के समय कोई भी पार्टी ब्राह्मणों की नाराजगी नहीं लेना चाहती है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले ब्राह्मण बीजेपी (BJP) से नाराज बताए जा रहे हैं. ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने एक समिति का गठन किया है. इस समिति में उत्तर प्रदेश के प्रमुख ब्राह्मण नेताओं को शामिल किया गया है. यह समिति प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मणों से संपर्क बनाएगी. 


ब्राह्मणों की नाराजगी और बीजेपी


ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी सक्रिय हो गई है. इसको लेकर दिल्ली में रविवार को एक बैठक हुई थी. इसमें उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, डॉ रीता बहुगुणा जोशी, दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा, जितिन प्रसाद जैसे ब्राह्मण नेता मौजूद थे. इसी बैठक में ब्राह्मण समुदाय के लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्र, डॉ महेश शर्मा और गुजरात से सांसद राम भाई मोकारिया शामिल हैं. यह समिति प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों का दौरा करेगी. इस दौरान ब्राह्मणों को यह बताया जाएगा कि बीजेपी ने उनके हित में क्या काम किए हैं. 


PM Modi Kanpur Visit Today: आज पूरा होगा कानपुर मेट्रो ट्रेन का सपना, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, इन दो स्टेशनों के बीच करेंगे सफर


UP News: कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज के घर से निकले 194 करोड़ कैश, GST चोरी के आरोप में 14 दिनों की जेल


साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उसने अकेले के दम पर 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी के टिकट पर 54 ब्राह्मण विधायक का चुनाव जीते थे. इनमें से 8 इस समय योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री हैं. वहीं विधान परिषद के दो ब्राह्मण सदस्य भी योगी की कैबिनेट में शामिल हैं. आइए जानते हैं कि योगी कैबिनेट में कौन-कौन से ब्राह्मण मंत्री शामिल हैं. 


ब्राह्मण कैबिनेट मंत्री



  • दिनेश शर्मा – डिप्टी सीएम

  • बृजेश पाठक – कानून मंत्री

  • श्रीकांत शर्मा – उर्जा मंत्री

  • राम नरेश अग्निहोत्री – आबकारी मंत्री

  • जितिन प्रसाद – प्राविधिक शिक्षा


राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)



  • नीलकंठ तिवारी – पर्यटन मंत्री

  • सतीश द्विवेदी – बेसिक एजुकेशन


राज्यमंत्री



  • अनिल शर्मा – वन राज्य मंत्री

  • आनन्‍द स्वरूप शुक्ल – संसदीय कार्य राज्यमंत्री

  • चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय – लोक कल्याण राज्यमंत्री