UP Election 2022: आगामी 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान है. ऐसे में सपा, बीजेपी, बसपा तीनों दलों की निगाहें बिधूना विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने पर लगी हुई है. यही वजह है कि लगातार बीजेपी के दिग्गज नेताओं की रैलिया हो रही है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर गृह मंत्री अमित शाह की रैली ने बीजेपी का समीकरण बदल दिया.
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने दस सालों बाद पहली रैली की तो भीड़ देखकर ऐसा लगा शायद बसपा ने फिर अपना दांव खेल दिया है. लेकिन चुनाव के आखिरी समय पर सपा के मुखिया भी पीछे नहीं हटे और बिधूना विधानसभा में रैली कर फिर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. लेकिन इन सब के बीच एक प्रत्याशी के घर का परिवारिक कलह भी दिख रहा है. एक तरफ बीजेपी की प्रत्याशी रिया शाक्य हैं तो दूसरी तरफ सपा से रेखा वर्मा हैं. रिया शाक्य के पिता हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं जो अब सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के लिए खुले मंच से वोट मांग रहे हैं. और इन सब के बीच तीनों दल अपने अपने प्रत्याशियों के लिए रैलियां कर जीतने की अपील कर रहे हैं.
बिधूना विधानसभा की राजनीति दिन व दिन दिलचस्प होती जा रही है. जहां आज फिर एक बार सपा को बड़ा झटका लगा है. सपा के दिग्गज नेता बिधूना विधानसभा से दिनेश वर्मा ने भी सपा छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिनेश वर्मा सपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के देवर हैं. ऐसे में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होना रेखा वर्मा के लिए कहीं न कहीं नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि पूर्व में भी दिनेश वर्मा सपा से प्रत्याशी रह चुके हैं. बिधूना विधानसभा में एक तरफ सपा बीजेपी आमने सामने हैं तो दूसरी तरफ अब प्रत्याशियों की लड़ाई परिवारिक कलह की लड़ाई दिख रही है. बीजेपी ने 2017 में जिस तरह तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी. वह एक बार फिर से तीनों सीट पर जीत चाहती है.
बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू ने जनसभा को बिधूना में सम्बोधित किया और रिया शाक्य को लेकर जिताने की अपील की. जहां एक तरफ सपा बसपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने रैलियां की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रैली कर अपने प्रत्यशियों को जिताने की अपील की लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस का कोई भी दिग्गज नेता छोटे नेताओं ने एक भी रैली नहीं की न ही अभी तक औऱया जिले में कांग्रेस के किसी भी नेता विधायक मंत्री ने कदम रखा.
इसे भी पढ़ें:
UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं