UP Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, सरकार बनने पर 1 साल में 80 लाख मकान बनाएंगे, इतने लाख नौकरियां देने का किया वादा
UP Election 2022: बीजेपी अध्ययक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि सपा की सरकार में 2007 में आतंकवादी हमलों के दोषियों के ऊपर से मुकदमे वापस लिए गए थे.

प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा (Kunda) विधानसभा में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को एक चुनावी जनसभा संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कालाकांकर डिग्री कालेज परिसर में आयोजित जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सिन्धुजा मिश्र सेनानी और बाबागंज से केशव पासी को जिताने की अपील की.
जेपी नड्डा ने लोगों से क्या-क्या वादे किए
जेपी नड्डा ने कहा भारत की एकमात्र राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ही है जो पिछले पांच साल में किए गए कामों को बता कर जनता से आशीर्वाद मांग रही है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को देखते हुए बाकी पार्टियां भी विकास की बात कर रही हैं, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने सिर्फ परिवार का ही विकास किया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण की तरफ तेजी से काम किया है. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में 12 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है. इसी तरह कोरोना काल में 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपये 3 महीने तक भेजे गए, जिससे गरीब महिलाओं का घर चल सके.
UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक हुआ 57.45% मतदान
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन दिया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चना, तेल और नमक मिला दिया है. यही डबल इंजन की सरकार की महत्ता है. बीजेपी अध्यक्ष ने वादा किया कि आने वाले एक साल में 60 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे.
समाजवादी पार्टी पर आतंकियों की मदद का आरोप
नड्डा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर आतंकवादियों की पैरवी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2007 में आतंकवादी हमलों के दोषियों के ऊपर से मुकदमे वापस लिए गए थे. वह तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया था, जिन्हें बाद में गोरखपुर स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उन्होंने पूछा कि क्या संविधान की शपथ लेने वाला कोई मुख्यमंत्री इस तरह का काम कर सकता है. कांग्रेस की आलोचना करते हुए नड्डा ने उसे भाई-बहन की पार्टी बताया.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक की गिरफ़्तारी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























