उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की सरगर्मियां जोरों पर हैं. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. इस चरण के लिए अभी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. नानांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. इस दौरान कुछ ऐसे उम्मीदवार भी सामने आए हैं, जो करोड़पति तो हैं, लेकिन उनके पास कार नहीं है.
किस किस उम्मीदवार के पास है कार
दिल्ली से सटे गौतम बुद्धनगर जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं. ये हैं नोएडा, दादरी और जेवर. उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिए किए गए हलफनामे से पता चला है कि नोएडा में बीजेपी, दादरी से सपा और बसपा के उम्मीदवारों के पास अपनी कार नहीं है.
नोएडा सीट से बीजेपी ने पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. वो 2017 में भी इस सीट से चुनाव जीते थे. पंकज सिंह करोड़पति तो हैं, लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास 40 हजार रुपये की नगदी है. वहीं उनकी पत्नी सुषमा सिंह के पास 45 हजार रुपये की नगदी है. वहीं सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी और बसपा उम्मीदवार कृपाराम शर्मा के पास एक-एक इनोवा कार है.
UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद
वहीं दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बसपा के उम्मीदवार मनवीर भाटी के पास करोड़ों की दौलत तो है. लेकिन उनके नाम से कोई कार नहीं है. वहीं दादरी से सपा के उम्मीदवार राजकुमार भाटी के पास अपनी कोई कार नहीं है. अवतार सिंह भड़ाना जेवर से सपा-रालोद के साझा उम्मीदवार हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक भड़ाना के पास केवल एक टाटा सफारी कार भर है.