UP Budget Session 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सोमवार पांच फरवरी 2024 को विधानसभा में पेश होनेवाला बजट 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प आधारित है. बजट प्रदेश के समग्र विकास, आधारभूत ढांचे के पुननिर्माण और गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ, विकास की मुख्यधारा में लाने को समर्पित है.


'1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का आधार होगा बजट'


वित्त मंत्री ने कहा कि बजट प्रचीन सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना के साथ विकास के सभी आधुनिक मापदंडों पर चलने का एक दस्तावेज है. प्रदेश के बजट में समग्र विकास की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट-2024-25 पेश किया. खन्ना ने कहा कि प्रदेश को केन्द्रीय करों का राज्यांश हिस्सा के रूप में 2,18,816 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है. केन्द्रीय बजट में गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता, किसान का विशेष ध्यान रखा गया है.


वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट दस्तावेज को दिया अंतिम रूप


उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाये जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है. केन्द्रीय बजट में समाज के कमजोर वर्गों का ध्यान रखा गया है. विकसित राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति पर केंद्रीय बजट में अधिक जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कल विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे. रविवार को उन्होंने कार्यालय में हस्ताक्षर कर बजट दस्तावेज को अंतिम रूप दिया. उत्तर प्रदेश के बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है. विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की घोषणा योगी सरकार कर सकती है. 


UP Budget 2024: यूपी के बजट में जनता के लिए ये एलान कर सकती है योगी सरकार, इन मुद्दों पर होगा सरकार का फोकस