UP Asmoli Assembly Election 2022 Prediction: संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट (Asmoli constituency Seat) अपने अस्तित्व के समय से ही राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बन गई है. असमोली विधान सभा सीट (Asmoli constituency Seat) का गठन 2011-12 में हुआ था. इससे पहले यह सीट बहजोई क्षेत्र में आती थी. इसके गठन के बाद पहली बार यहां वर्ष 2012 में उसके बाद 2017 में चुनाव हुआ. दोनों बार सपा का कब्ज़ा रहा है. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Asmoli Assembly Election 2022) में क्या फिर से सपा का कब्जा रहेगा या फिर कमल खिलेगा या किसी दूसरी पार्टी का कब्ज़ा होगा?  आइये जानें इस बार में ज्योतिष क्या कहती है?


UP Assembly Election 2022- असमोली (32) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


ज्योतिष के अनुसार, असमोली (32) विधान सभा सीट के नाम पर विचार करें तो असमोली का पहला अक्षर अ मेष राशि के अंतर्गत आयेगा. इस तरह असमोली विधान सभा सीट मेष राशि के अंतर्गत आयेगी. ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक़, मेष राशि वाली असमोली विधान सभा सीट से मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के जातक चुनाव लड़ेंगे तो इनके लिए यह सीट शुभ होगी. ऐसे में यदि पार्टियां अपने प्रत्याशियों का चयन करते समय इन राशि के जातकों पर विचार करें तो उत्तम होगा. साथ ही इन राशि के जातकों के निर्वाचित होने से क्षेत्र का विकास भी होगा. आइये जानें इन राशि के अंतर्गत किस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक आयेंगे.



  • मेष :चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • मिथुन :का, की, कू, , , , के, को, इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • कर्क :ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • सिंह :मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • धनु :ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.

  • मीन :दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में असमोली विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


असमौली विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संभल जिले की चार विधान सभा सीटों में से एक है. इसका गठन वर्ष 2012 में हुए परिसीमन के दौरान हुआ था.  वर्ष 2017 में असमौली सीट से समाजवादी पार्टी से पिंकी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र सिंह को 21126 मतों से पराजित किया था.  


असमौली विधानसभा सीट संभल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शाफिकुर रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rehman Barq) सांसद हैं. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के परमेश्वर राव सैनी को 174826 मतों से हराया था.


यह भी पढ़ें:-


UP Azamgarh Election 2022: आजमगढ़ विधान सभा सीट पर 5 बार से SP का है कब्जा, कौन तोड़ पायेगा यह दुर्ग? जानें भविष्यवाणी


 


UP Saidpur SC Election 2022: सैदपुर सीट पर SP से दो बार के विधायक BJP में हुए शामिल, क्या BJP कर सकेगी कब्ज़ा? जानें Astrology Prediction


(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)