लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी करीब 15 माह का समय है. लेकिन प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के सियासी दल यहां की राजनीति में अपने भविष्य की संभावनाओं पर सक्रिय हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) ने ताल ठोकने का मन बना लिया है. पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को राजधानी लखनऊ में थे. इस दौरान उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की. दोनों के मिलने के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है उनके यहां चुनाव लड़ने से मुस्लिमों का बड़ा खेमा समाजवादी पार्टी से छिटक कर ओवैसी के पाले में जा सकता है. इससे सपा के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी.


राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने से सपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. क्योंकि यहां पर सपा को हर पार्टियों की अपेक्षा मुस्लिम मतदाताओं का करीब 50 से 60 प्रतिशत वोट मिलता रहा है. ऐसे में ओवैसी जातीय समीकरण के साथ मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते हैं. चाहे कांग्रेस हो या बसपा अब आम आदमी पार्टी भी मुस्लिम वोटों को लुभाने के लिए बीजेपी पर हमला करते हैं. अगर मुस्लिम वोटों का बंटवारा हुआ तो सीधा नुकसान सपा को होगा. ऐसे में सपा को अपना मुस्लिम वोट बैंक बचाने के लिए रणनीति पर बदलाव करना होगा. बीजेपी को बस थोड़ा बहुत राजभर वोटों का नुकसान हो सकता है, लेकिन ओवैसी की मौजूदगी से विपक्ष के वोटों में बिखराव से उसकी भरपाई हो जाएगी.


सपा को रणनीति बदलनी होगी


वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राजीव श्रीवास्तव कहते हैं कि एआईएमआईएम ओवैसी की पार्टी सपा के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. क्योंकि वो सपा के वोट बैंक पर डायरेक्ट सेंधमारी कर सकती है. अगर ओवैसी की पार्टी विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उतरी तो धुव्रीकरण होगा जिसका लाभ बीजेपी को होगा. उदाहरण बिहार का विधानसभा चुनाव और हैदराबाद नगर-निगम चुनाव है. यही नहीं, यूपी का इतिहास देखा जाए तो जब-जब सपा ने अपने को मुस्लिम वोटों का हितैषी बन चुनाव लड़ा है तब-तब बीजेपी को फायदा मिला है. चाहे 2017 का चुनाव हो, चाहे 1991 का चुनाव रहा हो. ऐसे में धुव्रीकरण होता है. उसमें हिन्दुओं के एकजुट होने की संभावना रहती है. जिसका बीजेपी प्रचार करती रही है. इससे ओवैसी सपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. इसके लिए सपा को रणनीति बदलनी होगी. बीजेपी को फायदा दिख रहा है. ओवैसी एक प्रखर वक्ता हैं. मुस्लिमों के लिए खुलकर बात रखतें है. जबसे बीजेपी सत्ता में आयी है तब से सपा मुस्लिमों को लुभाने में पीछे रही है. बैकफुट में इसलिए भी है कि उनके बड़े नेता आजम खान जेल में हैं. ओवैसी की पार्टी से सपा को ज्यादा खतरा है.


उधर एमआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ हम पर बीजेपी का 'बी' टीम होने का सिर्फ आरोप लगाते हैं. बिहार चुनाव में हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया. हमें इग्नोर किया गया है. फिर रोना क्यों रो रहे हैं. अगर हम बीजेपी की 'बी' टीम होते तो तेलांगाना में बीजेपी की हुकूमत होती. इसे हम खारिज करते हैं. आप यहां से चुनाव लड़ रहे हैं वह किसकी टीम है. हम यहां पांच सालों से तैयारी कर रहे हैं. मुस्लिमों को लुभाने का काम यहां पर सपा बसपा ने किया है. हम संगठन तेजी से खड़ा कर रहे हैं. 25 प्रतिशत यूपी की विधानसभा चुनाव लड़ेगें. बीजेपी को रोकने के लिए सभी को एक प्लेटफार्म में आना चाहिए. मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर सपा-बसपा अगर मुस्लिम प्रत्याशी नहीं देती है तो हम बीजेपी को हरा देंगे. क्योंकि सपा, बसपा और सपा कांग्रेस एक होकर भी बीजेपी को नहीं रोक सके हैं.


सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एआईएमआईएम के यूपी विधानसभा में चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार चुनाव लड़ने का होता है. इससे नफा-नुकसान का कोई मतलब नहीं है. सपा बड़ी, विकल्प और मुख्यधारा की पार्टी इससे किसी भी पार्टी के चुनाव लड़ने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


यूपी: बीजेपी के किसान सम्मेलन का आज चौथा दिन, सीएम योगी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल