लखनऊ: किसानों के चल रहे आंदोलन में अब तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने लिए समर्थन जुटाने की कवायद शुरू कर दी है. एक तरफ़ जहां कांग्रेस पार्टी जय जवान जय किसान के नारे के साथ पश्चिमी यूपी में रैली कर रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी 28 फरवरी को मेरठ में किसान महापंचायत के नाम पर किसानों को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है आप आदमी पार्टी ने 2022 में यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ने का एलान किया है. आप ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को यूपी का प्रभारी भी बनाया है जोकि उत्तर प्रदेश में आजकल खासे सक्रिय हैं. इसके साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी यूपी में खासे सक्रिय हैं.
बता दें कि पिछले महीने ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगले 2 साल में देश में 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. ये 6 राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब और गोवा हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है और उसी के तहत ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
अतीक के कब्ज़े से खाली कराई गई जमीन पर बनेगा चुनाव आयोग का दफ्तर, रखी जाएंगी EVM और VVPAT