Lumpy Disease Vaccination: उत्तर प्रदेश में पशुओं में लंपी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है. अब पशुओं में होने वाली इस बीमारी पर कंट्रोल के लिए विभाग के द्वारा 5 से 12 सितंबर तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए पशु पालन मंत्री ने 9 टीमों का गठन किया है. विभाग ने लंपी रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की जवाब देही तय की है. विभाग के द्वारा मंडलवार अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. पशुपालन निदेशालय में इस रोग की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.


जानकारी के अनुसार लंपी स्किन रोग के लगातार बढ़ते प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. पशुओं में होने वाली इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए 5 से 12 सितंबर तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने इससे निपटने के लिए नौ टीमों का गठन किया है और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय कर दी है. इस वक्त उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 711 पशु लंपी से प्रभावित हैं और 7 पशुओं की मृत्यु हो चुकी है. 


पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा लंपी रोग पर नियंत्रण को लेकर के हुई बैठक में लंपी से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं. मौजूदा समय में कुशीनगर महाराजगंज और झांसी में लंपी के काफी मामले देखने में आ रहे हैं. इसलिए मंत्री ने वहां के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुख्यालय स्तर पर संयुक्त निदेशक (ईपीडी) को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रणाली में सुधार लाने की भी हिदायत दी है. 


वैक्सिनेशन की होगी शुरुआत
पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईवीआरआई (IVRI) तथा एनआरसी हिसार के सहयोग से 15000 लंपी प्रो-वैक वैक्सीन प्राप्त कर वैक्सीनेशन के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. साथ ही 15 दिनों के भीतर 1 लाख डोज की व्यवस्था करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए हैं. पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गौशालाओं और गौ संरक्षण केंद्रों में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन के साथ भी विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर बीमारी को रोकने के लिए निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Politics: हरक सिंह रावत के ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप