Aligarh News: अलीगढ़ में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर आज जिले के विकास विभाग में महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल 453 रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शासनादेश में उल्लिखित सभी प्रावधानों के अनुरूप चयन समिति द्वारा पूरी तरह से संपन्न कर ली गई है. 

यह प्रक्रिया जिले के विकासखंड, बाल विकास परियोजना, विकास भवन एवं डीपीओ कार्यालय समेत कई संबंधित विभागों के समन्वय से अंजाम दी गई है. चयन प्रक्रिया के आरंभ से ही अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समाज के सभी वर्गों के हित में हो. जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित साक्षात्कार एवं दस्तावेजी जांच के माध्यम से योग्य एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया. 

चयन प्रक्रिया में कई बातों का विशेष ध्यान दिया गया हैचयन समिति ने उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, कार्यानुभव, सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में योगदान तथा शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा. इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि की जांच के साथ-साथ उनके सामाजिक योगदान को भी प्राथमिकता दी गई. चयन सूची को समस्त संबंधित विकासखण्ड एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय एवं विकास भवन के सूचना पट पर आमजन के अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है. 

इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कुरीतियों के अवसर न रह जाएं और सभी उम्मीदवारों को उनके अधिकारों के अनुरूप अवसर प्रदान किए जाएं. जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने बताया कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चयन प्रक्रिया के अनुसार लाभार्थियों का चयन किया गया है. 

  • शहर क्षेत्र में- कुल 66 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे.
  • खैर क्षेत्र में- 31 उम्मीदवार चुने गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना होगा.
  • धनीपुर में- 55 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. यहां के कार्यकर्ता बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा एवं पोषण संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
  • चंडौस में- 24 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जो स्थानीय मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहायक होंगे.
  • बिजौली में- 25 लाभार्थियों को चुना गया है, जिनका कार्यक्षेत्र ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी इलाकों में फैला हुआ है.
  • टप्पल में- 29 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, जिनका लक्ष्य समुदाय में जागरूकता फैलाना एवं पोषण कार्यक्रमों को सफल बनाना है.
  • लोधा में- 61 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें से प्रत्येक उम्मीदवार समाज के निम्न वर्ग के लोगों तक सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
  • गोंडा में- 17 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है, जिनका मुख्य फोकस महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर केंद्रित रहेगा.
  • अतरौली में- 18 उम्मीदवार चुने गए हैं, जो क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे.
  • अकराबाद में- 22 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिनका उद्देश्य स्थानीय मातृत्व एवं बाल विकास सेवाओं को और बेहतर बनाना है.
  • गंगीरी में- 33 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है, जो आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
  • जवां में- 45 उम्मीदवार चुने गए हैं, जिनका चयन समाज के कमजोर वर्गों की सहायता हेतु किया गया है.इगलास में- 27 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो इस क्षेत्र में मातृत्व, बाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

क्या कहते है अधिकारी?इस भर्ती प्रक्रिया की सफलता के पीछे अधिकारियों की कड़ी मेहनत एवं समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का विशेष योगदान रहा है. मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में हर कदम पर पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया है. सभी उम्मीदवारों की जानकारी ऑनलाइन और सार्वजनिक सूचना पट पर उपलब्ध कराई गई है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाह से बचाया जा सके. 

यह भर्ती न केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संख्या में वृद्धि का प्रतीक है, बल्कि यह समाज के सबसे संवेदनशील वर्गों खासकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए बेहतर पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाओं की सुनिश्चितता को भी दर्शाता है. चयनित उम्मीदवारों को विशेष प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं के माध्यम से उनके कौशल में वृद्धि की जा रही है, जिससे वे अपने कार्यस्थल पर उच्चतम स्तर की सेवाएं प्रदान कर सकें.

यह भी पढ़ें-मेरठ जैसा एक और कांड! शादी से पहले लवर संग रेडी किया प्लान! मुंहदिखाई के पैसों से 15 दिन बाद कराया कत्ल