Lucknow News: बिहार के पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 12 मार्च को होने वाली हैं. पीएम मोदी 12 मार्च को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बिहार में रहने वालों के लिए अच्छी खबर हैं. अब बिहार के लोग पटना- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन  से 8 घंटे 45 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएंगे. ट्रेन की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं रामलला दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को पटना से अयोध्या धाम आने में केवल 6 घंटे का समय ही लगेगा.


12 मार्च से शुरु होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से पटना के लिए चलेगी. गोमतीनगर स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के आने से 15 मिनट की भी बचत होगी. पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के दिन में भी परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अब सप्ताह में बुधवार की जगह शुक्रवार को छोड़कर शेष सभी छह दिन संचालित होगी. वहीं 12 मार्च को लखनऊ से देहरादून की वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु हो रही है. 


क्या है ट्रेन की समय सारणी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22345 मंगलवार को पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 6:45 बजे आरा, 7:20 बजे बक्सर, 8:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ,9:20 बजे वाराणसी, दोपहर 12:15 बजे अयोध्या धाम और दोपहर 2:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में  ट्रेन नंबर 22346  गोमती नगर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमती नगर से दोपहर 3:20 बजे खुलेगी और शाम 5:15 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. इसके बाद संबंधित स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.


वर्तमान में पटना जंक्शन से लखनऊ के लिए पटना कोटा, इंदौर पटना और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. ये सभी ट्रेनें  पटना जंक्शन से लखनऊ तक की दूरी तय करने में करीब साढ़े 12 घंटे का समय लेती हैं. जबकि अयोध्या जाने में 10 घंटे लगते हैं. इसकी तुलना में वंदेभारत चार घंटे कम समय में ही अयोध्या व लखनऊ पहुंचेगी. रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु को बहुत फायदा होने वाला है, क्योंकि पटना से अयोध्या के लिए इससे पहल कोई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं थी.


ये भी पढ़ें: Aligarh News: यूपी की पहचान बन रहा अलीगढ़ का ये चिड़ियाघर, 60 फीट ऊंचाई पर 512 फ्लैट्स में रह रहे पक्षी