UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के निजी स्कूल के प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) ने मुगल गार्डन (Mughal Garden) के नाम बदलने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जो लोग इतिहास बदलते हैं, वह लोग खुद मिट जाते हैं. मुगल गार्डन का नाम अंग्रेजों ने रखा था, भवन अंग्रेजों ने बनाया, जिन्होंने मुगल को हराकर इस देश पर हुकूमत की. अंग्रेजों ने अपने दुश्मन के नाम से गार्डन और भवन बनाया, लेकिन आप बदल रहे हैं, क्यों बदल रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपका अपना कोई इतिहास नहीं है.


बसपा सांसद ने कहा कि अडानी के शेयर गिरने से पिछले 48 घंटे में 4000 हजार करोड़ रुपये लोगों के डूब गए. उन्होंने कहा कि वह किसानों का, आम आदमी का पैसा है, वह डूब गया. सरकार इस पर कोई बयान कोई प्रेस वार्ता करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को, नौजवानों को विश मत पिलाओ, उनको भी अमृत पिलाओ. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का भाव तो तय करने की भी बात कही है.


राहुल गांधी की तारीफ की


वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या के दिए गए बयान पर बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि हम धर्म और किसी की मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पढ़ा है, उनको ज्यादा नॉलेज होगी, मैंने नहीं पढ़ा इसलिए मुझे पता नहीं पता है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं. वो सभी लोगों को, सभी वर्गों को जोड़ने का काम कर रहे हैं, यह उनका अच्छा काम है. प्रदेश के मुख्यमंत्री के सनातन धर्म वाले बयान पर दानिश अली ने जवाब दिया कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को यह नहीं पता कि उन्होंने पद पर बैठे हुए क्या शपथ ली. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो इस देश को संविधान दिया, वह संविधान क्या है? शायद उसे पढ़ लेते तो शायद ऐसा बयान ना देते. ऐसे बयान देने से पहले उनको चिंता करनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश के कम से कम गन्ना किसानों के भाव का एलान ही कर दें.


ये भी पढ़ेंः


UP Politics: 'कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती' स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान