Amroha Accused Escaped: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हसनपुर कोर्ट (Hasanpur Court) में पेशी पर मुरादाबाद (Moradabad) जेल से लाया गया एक अभियुक्त पुलिस (Police) को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी अमरोहा (SP Amroha) कुंवर अनुपम सिंह ने अभियुक्त को पेशी पर लाने वाले तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने की वजह से निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है.


मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल गया था कैदी


इस मामले को लेकर एसपी अमरोहा ने बताया कि आज हसनपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए एक मुलजिम के फरार होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जानकारी करने पर यह प्रकाश में आया है कि उक्त अभियुक्त वाजिद पुत्र जरीफ मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल गया था और इसी सिलसिले में इस मुकदमे में आज इसकी पेशी थी भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध नियम अनुसार अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है.


हरदोई में सिपाही को शराब पिलाकर फरार हुआ था कैदी


वहीं कैदी के पुलिस कस्टडी से भगाने के बाद अमरोहा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और चेक पोस्टों पर अभियुक्त की तलाश में पुलिस चेकिंग कर रही है. यूपी का यह कोई इस तरह का पहला मामला नहीं है. इसे पहले हरदोई में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था, यहां पर कोर्ट में पेशी पर लाया कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया था. जब सिपाही और कैदी शाम को हवालात नहीं पहुंचे तो इसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं सिपाही नशे की हालत में अपने कमरे में मिला था.


UP News: गाजियाबाद में धर्मांतरण कराने वाले बड़े रैकेट का खुलासा, 7 महिलाओं समेत 15 आरोपी गिरफ्तार