बीते 15 अगस्त के दिन आम जनता को एक नमाजी से अलीगढ़ शहर की प्राचीन जामा मस्जिद पर तिरंगा फहरवाना महंगा पड़ गया यही कारण है उस व्यक्ति के द्वारा खुद को अलीगढ शहर का शहर मुफ्ती घोषित कर दिया और मीडिया के सामने इस पद के लिए खुद को सबसे बेहतर भी बता दिया.
ये बात जब आम जनता को पता चली तो उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया, जिसको लेकर पुराने शहर मुफ्ती खालिद हमीद के हक में लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर समर्थन देते हुए नए शहर मुफ्ती के द्वारा की गई खुद की नियुक्ति को अवैध बताया है.
लंबे समय से शहर मुफ्ती को लेकर चल रहा है विवाद
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ का है जहां लंबे समय से शहर मुफ्ती को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन अब अलीगढ़ में एक नए शहर मुफ्ती के द्वारा दावा ठोक दिया है उनका कहना है अब से वह अलीगढ़ के नए शहर मुफ्ती हैं जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है हर कोई शहर मुफ्ती की लड़ाई को बारीकी से समझाना चाहता है.
बताया जा रहा है पहले शहर मुफ्ती खालिद हमीद थे लेकिन 15 अगस्त के दिन मोहम्मद जैद को अलीगढ़ की आवाम के द्वारा नया शहर मुफ्ती घोषित कर दिया है ऐसा मोहम्मद जैद के द्वारा खुद बताया गया है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है मोहम्मद जैद से जब बातचीत की गई तो उनका कहना उनके पास सारी डिग्रियां मौजूद है और वह इस पद के काबिल हैं.
दो लोग पेश कर रहे हैं दावा
लंबे समय से कुछ लोगों के द्वारा खुद को शहर मुफ्ती समझा जा रहा था लेकिन अब वह इस काबिल है यही कारण जनता के द्वारा उन्हें चुना है शहर मुफ्ती पद का दावेदार जनता के द्वारा उन्हें बनाया है और वह शहर के नए मुफ्ती है आम जनता के लिए वह तमाम चीज आगे लाएंगे, और जो आम जनता के मुद्दे हैं उनको बारीकी से उठाएंगे.
वहीं दूसरी ओर चर्चाओं का बाजार यह भी है जिस तरह से लगातार नए शहर मुफ्ती के द्वारा दावा ठोका ग़या है उसी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम चर्चा चल रही है किसी के द्वारा नए शहर मुफ्ती के दावे को गलत ठहराते हुए कहा है पुराने शहर मुफ्ती के द्वारा अभी तक यह घोषणा नहीं की नए शहर मुफ्ती की घोषणा हो चुकी है तो इससे सब जाहिर होता है नए शहर मुफ्ती की कोई नियुक्ति नहीं मिली.
क्या कहते हैं खुद को शहर मुफ्ती बताने वाले जैद मुफ्ती
मुफ्ती मोहम्मद जैद साबरी से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया 15 अगस्त के दिन आम जनता के द्वारा उन्हें जामा मस्जिद पर तिरंगा फहरावने के लिए बोला गया था और आम जनता के द्वारा एक स्टांप पर साइन करते हुए दर्जनो लोगों के द्वारा शहर का मुफ्ती घोषित किया है.
उन्होंने कहा सभी लोगों के द्वारा मेरा स्वागत किया जा रहा है और मेरे पास वह सारी डिग्रियां है जो मुफ्ती पर होनी चाहिए लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं और मैं ही शहर का नया मुफ्ती हूं,मो0 जैद के द्वारा खुद को अलीगढ़ शहर का नया मुफ्ती बताया है.
शहर मुफ्ती ने क्या कहा?
वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के शहर मुफ्ती खालिद हमीद से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा बताया गया कौन है और किसके द्वारा अपने आप को शहर मुफ्ती बताया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है फिलहाल शहर मुफ्ती और मस्जिद कमेटी के इमाम के द्वारा किसी भी तरह के नए शहर मुफ्ती की नियुक्ति को अवैध बताया है.