उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ और नोएडा को एआई सिटी के तौर पर विकसित करने की तैयारी में जुटे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी ने मंगलवार को डेटा सेंटर, क्लाउड एवं प्रबंधित सेवा प्रदाता कम्पनी यानी 'सिफी टेक्नोलॉजीज' के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजू वेगेसना से मुलाकात की. 

Continues below advertisement

सिफी अध्यक्ष के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात उनके सरकारी आवास पर हुई. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई पर आधारित डिजिटल परिवर्तन को लेकर बातचीत हुई. दोनों ने राजधानी लखनऊ और नोएडा में प्रस्तावित ‘एआई सिटीज’ के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की.

एआई सिटी को लेकर सीएम योगी ने की चर्चा

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई आने वाले समय में शासन, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है. उत्तर प्रदेश सरकार मजबूत मूलभूत डिजिटल अवसंरचना के माध्यम से एआई आधारित निवेश और नवाचार को प्रोत्साहित कर रही है. सीएम ने इस क्षेत्र में और आगे कैसे काम किया इस पर भी बातचीत की.

Continues below advertisement

सिफी के अध्यक्ष राजू वेगेसना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विगत पांच वर्षों में सिफी ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ और नोएडा में अत्याधुनिक डेटा सेंटर्स की स्थापना के लिए 12 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया है तथा अगले तीन वर्षों में इस निवेश को दोगुना करने की योजना है.

लखनऊ में जल्द बनकर तैयार होगा डेटा सेंटर

उन्होंने बताया कि लखनऊ में सिफी का एआई एज डेटा सेंटर शीघ्र ही पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जबकि इसके पास ही एक बड़े एआई कैंपस की भी योजना है.  सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए आगे की योजनाओं पर काम को आवश्यक बताया है. बता दें कि योगी सरकार लगातार राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देने पर काम कर रही हैं. 

लखनऊ में सहभोज के बहाने जुटे BJP के ब्राह्मण विधायक, पीएन पाठक के आवास पर बैठक, सियासी हलचल तेज