उत्तर प्रदेश में यूरिया को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कुशीनगर में खाद व बीज दुकानों में छापेमारी की. जिसके बाद आसपास की दुकानों मं अफरा-तफरी मच गई. कई दुकानदार तो अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग गए. इस बीच मंत्री ने कई दुकानों के स्टॉक और बिलिंग की गहराई से जांच की.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कुशीनगर के खड्डा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, भी उन्होंने यहां खाद की दुकानों पर छापा मार दिया. यहां के नेबुआ रायगंज बाजार में वो अचानक खाद और बीज की दुकान में चले गए. जिसके बाद उन्होंने दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग व्यवस्था व सरकारी मानकों की गहनता से जांच की.
खाद व बीज की दुकान पर छापेमारी
कृषि मंत्री के अचानक दौरे की खबर फैलते ही बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदार एक-दूसरे से जानकारी लेते नजर आए और अपने कागजात दुरुस्त करने की कोशिश करने लगे. निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर अधूरे पाए गए. जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और कहा कि किसानों को ठगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
मंत्री जी ने स्थानीय प्रशासनिक और कृषि विभाग के अधिकारियों को बाजार में संचालित खाद बीज की दुकानों की नियमित जांच करने का निर्देश दिए और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी दुकान पर मानकों का पालन न करने की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंत्री ने दिए कार्रवाई के सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों के बाहर खाद और बीज की मूल्य सूची प्रदर्शित न करने पर भी कृषि मंत्री ने नाराजगी दिखाई और तुरंत मूल्य सूची लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उन्हें ठगने वालों पर सरकार कोई दरियादिली नहीं दिखाएगी. ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई होना तय है.
कृषि मंत्री के इस औचक निरीक्षण से जहां दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा, वहीं किसानों ने सरकार की इस सख्ती का स्वागत किया. किसानों ने कहा कि अगर इसी तरह नियमित जांच होती रही तो उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज समय पर मिल सकेगा. इस दौरान मंत्री ने एक दुकान में भारी अनियमितता मिलने पर उसे सील भी करवा दिया.
'कट्टर सनातनी होने की वजह से..', BJP नेता मुखलाल पाल ने घर में की फतेहपुर मकबरे की तस्वीर की पूजा