UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश में कोहरा काल बन गया है. प्रदेश में अलग-अलग जिलों से कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसों की खबर सामने आई हैं. इन सड़क हादसों में अबतक पांच लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है, जबकि दर्जनों लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 


आगरा नेशनल हाइवे पर कोहरे की वजह से एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. ये घटना आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र झरना नेशनल हाइवे की बताई जा रही है. 


उन्नाव में दिखा कोहरे का कहर 
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर दिखा है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 240 पर एक के बाद एक पीछे से 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार सहित 6 वाहन भिड़ गए. सभी छोटे बड़े वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे. एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. लगभग दो दर्जन यात्री इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल और यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी भेजा. जबकि 6 यात्रियों को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया.


नसिरापुर गाँव में बस ने ट्रक को मारी टक्कर
बागपत में घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस ने कोहरे की वजह ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस में सवार 8 महिला और 3 पुरूष गंभीर रूप से घायल हुए. जिनमें 2 महिलाओं की मौत हो गई. बस में कुल 13 यात्री सवार सवार थे, सभी घायलों को को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बताया गया बस मघुरा से बलाचूर जा रही थी. खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव के पास आज तड़के हादसे का शिकार हो गई. 


कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
मेरठ में घने कोहरे के चलते रॉन्ग साइड जा रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे व्यक्ति की मौत गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हुआ है. लोहिया नगर थाना इलाके में हापुड़ रोड पर देर रात हादसा हुआ था. इस हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. मृतक की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले शादान के रूप में हुई है. इधर हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. 


एग्जाम देने जा रही छात्रा बस ने मारी टक्कर
लखीमपुर खीरी में कोहरे का कहर देखने को मिला है. एक छात्रा अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर एग्जाम देने जा रही थी तभी पीछे से आ एक स्कूली बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला थाना फूलबेहड़ इलाके के दुधवा नेशनल पार्क रोड का बताया जा रहा है. 


ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली तरफ़, यमुना एक्सप्रेसवे कि दयानतपुर गांव के समीप 12 वाहन एक दूसरे से टकराये जिसमें दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. हादसा जेवर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ है.


ये भी पढ़ें: Basti News: तो क्या अब बस्ती में नहीं मिलेगा मुफ्त का राशन? जानें उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने क्या कहा