UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है. जहां हाईस्कूल में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 रहा तो वहीं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 है. यूपी के 75 जिलों में से 32 जिलों की जेल में बंद परीक्षार्थियों ने भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया. 

आगरा की जेल में बंद 17 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी. जिसमें सभी 17 परीक्षार्थी का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 21 परीक्षार्थियों में 16 बंदी ने उत्तीर्ण किया है. एटा की जेल में हाईस्कूल की परीक्षा एक ही परीक्षार्थी ने दी. वहीं इंटरमीडियट की परीक्षा भी 1 ही बंदी ने दी. दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा.

मथुरा और अलीगढ़ की जेल में कितने कैदियों ने दी परीक्षामथुरा की जेल में बंद 7 परीक्षार्थियों में से 6 कैदियों ने हाईस्कूल के एग्जाम में उत्तीर्ण किया है. जबकि 5 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 4 कैदी ही पास हुए हैं. अलीगढ़ की जेल में 2 परीक्षार्थी ने हाईस्कूल की परीक्षा और 3 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. इन सभी कैदियों ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया है.

गाजियाबाद की जेल में 15 बंदी ने इस बार हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. जिसमें 13 बंदी ही पास हुए, जबकि 10 कैदियों ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया था. इन सभी कैदियों ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया है. मेरठ की जेल में बंद 2 बंदी ने हाईस्कूल और 4 बंदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. इन सभी कैदियों ने अच्छे परिणाम से उत्तीर्ण किया है.

मुरादाबाद की जेल में 1 परीक्षार्थी उत्तीर्णमुरादाबाद की जेल में बंद 2 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया. जिसमें दोनों ही पास हो गए. बिजनौर की जेल में 1 परीक्षार्थी ने हाईस्कूल और 3 परीक्षार्थी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. यहां भी उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा. रामपुर की जेल में 5 कैदियों ने हाईस्कूल और 2 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. एग्जाम में इन सभी परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया है.

बरेली की जेल में बंद 9 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और 13 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया. जिसमें हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9 बंदी ही पास हुए. शाहजहांपुर की जेल में बंद 3 परीक्षार्थियों ने ही हाईस्कूल की परीक्षा दी, जिसमें तीनों बंदी पास हो गए. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 ही छात्र ने दी थी. 

पीलीभीत और सीतापुर में कितने कैदियों ने दी हाईस्कूल की परीक्षा?पीलीभीत की जेल में बंद 1 बंदी ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. वहीं खीरी की जेल में बंद 3 कैदियों ने हाईस्कूल और 2 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. दोनों ही एग्जाम में परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया है. सीतापुर और हरदोई की जेल में 2 कैदियों ने हाईस्कूल और 1 बंदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. दोनों ही जगह परीक्षार्थियों ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया है.

लखनऊ जेल में 8 कैदियों ने हाईस्कूल और 4 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. दोनों ही जगह परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया. उन्नाव जेल में 2 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी, जिसमें दोनों ही परीक्षार्थी पास हुए. रायबरेली की जेल में 1 कैदी ने ही हाईस्कूल की परीक्षा दी और परीक्षा में उत्तीर्ण किया. कानपुर नगर की जेल में 2 कैदियों ने हाईस्कूल और 7 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. परीक्षा में सभी छात्रों ने उत्तीर्ण किया.

फर्रुखाबाद में 1 कैदी ने की हाईस्कूल की परीक्षा पासफर्रुखाबाद की जेल में 4 बंदी ने हाईस्कूल और 1 बंदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. यहां भी सभी परीक्षार्थियों ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया है. इटावा की जेल में 1 कैदी ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण किया. झांसी की जेल में 1 परीक्षार्थी ने इंटरमीडिएट के एग्जाम में उत्तीर्ण किया.

प्रतापगढ़ की जेल में बंद 2 कैदियों ने हाईस्कूल और 2 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. जिसमें हाईस्कूल के दोनों कैदियों ने उत्तीर्ण किया. जबकि इंटरमीडिएट के एक परीक्षार्थी ने ही एग्जाम उत्तीर्ण किया. प्रयागराज की जेल में बंद 2 कैदियों ने हाईस्कूल और 4 कैदियों ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया. जिसमें हाईस्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा. वही इंटरमीडिएट में 3 छात्रों ने ही उत्तीर्ण किया.

अयोध्या की जेल में बंद 1 कैदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण किया तो वहीं बहराइच की जेल में बंद एक कैदी ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण किया है. गोरखपुर की जेल में 2 परीक्षार्थियों ने और जौनपुर की जेल में बंद 1 परीक्षार्थी ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया. दोनों ही जेल के कैदियों ने एग्जाम में उत्तीर्ण किया. वाराणसी की जेल में बंद 3 कैदियों ने हाईस्कूल और 10 कैदियों ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया. दोनों ही एग्जाम में परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया है. 

(एबीपी से अंकुर अग्निहोत्री की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- UP Board Results 2025 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, मिलेगा ये सम्मान