UP Police Recruitment 2025 News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती की तैयारी चल रही है. जो अभ्यार्थी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छी खबर हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 24 हजार पदों पर पुलिस की भर्ती होगी लेकिन ये प्रक्रिया दो हिस्सों में होगी. इसके तहत पहले दारोगा के पदों पर भर्ती होगी और फिर सिपाही के पदों को भरा जाएगा. डीजीपी मुख्यालय की ओर से इसे लेकर प्रस्ताव भर्ती बोर्ड के पास भेज दिया गया है.
यूपी जल्द ही 24 हजार पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के तहत पहले 4543 दरोगा के पद पहले भरे जाएंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड 4543 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती की कवायद जल्द शुरू करेगा. दारोगा की भर्ती के बाद बचे 19220 सिपाही के पदों पर भर्ती की जाएगी. डीजीपी मुख्यालय द्वारा भर्ती बोर्ड को 19220 सिपाही व उसके समकक्ष पदों और उप निरीक्षक व उसके समक्ष 4543 पदों पर सीधी भर्ती के प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशनयोजना के तहत पहले दारोगा के 4543 के लिए भर्ती निकाली जाएगी और फिर सिपाही के पदों पर भर्ती की जाएगी. जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिसमें इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु और तमाम जानकारियां दी जाएंगी कि कौन से आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन कब शुरू होंगे और जमा करने की तारीख़ क्या होगी. इसके साथ ही परीक्षा और तमाम जरूरी जानकारी इस नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
बोर्ड ने इससे पहले घोषणा की थी कि इन पदों के लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ही भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी, लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से इसे प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई, लेकिन अब उम्मीद है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. दारोगा भर्ती को लेकर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अभ्यार्थियों को दारोगा पद में अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी प्रस्ताव है. इससे उन अभ्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो पिछली कुछ भर्तियों में उम्र की सीमा पार कर चुके थे.
यूपी में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान, बिजली गिरने की भी चेतावनी