UP 12 IPS Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर 12 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें सबसे पहला नाम वाराणसी (Varanasi) के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण का है, जिन्हें लखनऊ (Lucknow) के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर ट्रांसफर किया गया है. इसी के साथ बरेली (Bareilly) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. प्रभाकर चौधरी जो सीतापुर में 11वीं वाहिनी में पीएसी पर तैनात थे उन्हें बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है.


बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन को बिजनौर के एसपी के रूप में तैनात किया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर के एएसपी अर्पित कुमार विजयवर्गीय को बागपत का एसपी पद दिया गया है. इसके अलावा बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात किया गया है. आशीष श्रीवास्तव को बस्ती के एसपी के पद से लखनऊ के पुलिस महानिदेशक पर ट्रांसफर किया जाना है, जो कि प्रतीक्षारत है. 


इन लोगों के नाम भी हैं शामिल
ललितपुर के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को बस्ती के एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. तो वहीं प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार चौधरी को ललितपुर के एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. इसी के साथ हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल को लखनऊ के पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात किया जाना है जो कि प्रतीक्षारत है. अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट दीक्षा शर्मा को हमीरपुर का एसपी पद दिया जाना है. इसके अलावा आखिरी नाम लखनऊ के साइबर क्राइम एएसपी सच्चिदानंद का है, जिन्हें अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट(क्राइम) के पद पर ट्रांसफर किया गया है.


यह भी पढ़ें:- 


UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा