USDA Action on Illegal Plating: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण (यूएसडीए) ने अवैध विकास पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. यूएसडीए ने अब अवैध विकास को पूरी तरह से खत्म करने के खिलाफ अभियान शुरू किया है. डीएम अपूर्वा दुबे के फरमान को अमल में लाकर सचिव प्रज्ञा पांडेय का प्रधिकरण क्षेत्र में एक के बाद एक अवैध प्लाटिंगकर्ताओं पर कार्रवाई का सिलसिला बना हुआ है.


उन्होंने अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रखते जोन-1 में करोवन मोड़ के पास तकरीबन 6 बीघे जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को रुकवा दिया है. इसके साथ ही यूएसडीए की कार्रवाई के दौरान कराए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है. वहीं चेतावनी दी है कि अगर किसी भी सूरत में बिना मानक पूरे कराए प्लाटिंग शुरु कराई गई तो उनका कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा.


करोड़ों के प्लॉट पर हुई कार्रवाई


यूएसडीए की यह कार्रवाई करोवन मोड़ मिलन पैलेस मानस बिहार में 7 करोड़ 50 लाख कीमत की 5 बीघा और ओम साई लॉन के पीछे करोवन रोड पर 1 करोड़ 50 लाख कीमत की एक बीघा जमीन पर हुई है. जानकारी के अनुसार बिना नक्शे की अनिवार्यता को पूरा कराए हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि 5 बीघा जमीन पर सोनू यादव, सुरजीत, पंकज यादव, रामजी, श्यामजी व अन्य की ओर से प्लाटिंग कराई जा रही थी. जबकि एक बीघा जमीन पर अंकित शुक्ला प्लाटिंग करा रहे थे.


बिना ले-आउट प्लाटिंग पर कार्रवाई


सचिव ने आमजनमानस से बिना लेआउट स्वीकृति के प्लाट न खरीदने की अपील की है. उनका कहना है कि बिना लेआउट के उसे सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा. कार्रवाई के दौरान एई रामगोविंद राजपूत, अकरामुद्दीन, जेई सुधीर कुमार, अनुराग नागर, शिव प्रकाश शुक्ला के साथ सदर कोतवाली पुलिस मौजूद रही. यूएसडीए सचिव प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि बिना ले-आउट के जो भी प्लाटिंगकर्ता प्लाटिंग करा रहे हैं. वह तत्काल प्रभाव से मानक पूरे करा ले, किसी भी सूरत में अवैध विकास कराने की छूट नहीं दी जाएगी. यूएसडीए लगातार अभियान जारी रखते हुए ऐसे अवैध प्लाटिंगकर्ताओं पर कार्रवाई जारी रखेगा.


इसे भी पढ़ें:


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की बहन के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, घर पर लटका मिला ताला