दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्नाव रेप मामले में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिए जाने के मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इस जमानत का समर्थन करने वाले बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर अब उन्नाव रेप पीड़िता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पीड़िता ने एबीपी न्यूज से बातचीत में सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे नेता सरकार और कानून से नहीं डरते. 

Continues below advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता ने बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह कहना चाहती हैं कि यह आपका नेता है, जो आपसे भी नहीं डरता. पीड़िता के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह खुलेआम कहते हैं कि उन्हें सरकार से कोई डर नहीं है और सरकार उनके लिए जीरो है. उन्होंने दावा किया कि चाहें तो वह करोड़ों रुपए देकर योगी आदित्यनाथ को खत्म कर सकते हैं. पीड़िता ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह बलात्कारी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाना चाहते हैं.

कोर्ट पर भरोसा और न्याय की उम्मीद

उन्नाव रेप पीड़िता ने स्पष्ट किया कि तमाम दबाव और बयानों के बावजूद उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि वह जानती हैं कि कोर्ट है और अंततः उन्हें न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ चुका है और नेताओं के बयानों ने इसे और संवेदनशील बना दिया है.

Continues below advertisement

ये था बृजभूषण शरण सिंह का बयान

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत का स्वागत करते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय और साजिश हुई थी, जैसा उनके साथ भी हुआ था. उन्होंने दावा किया कि आज भी सेंगर के खिलाफ साजिश जारी है और धरना-प्रदर्शन किसी के इशारे पर हो रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोर्ट ने बाइज्जत जमानत दी है, इसलिए उसका सम्मान होना चाहिए और धरना-प्रदर्शन से कुछ हासिल नहीं होने वाला.