Keshav Prasad Maurya In Unnao: उन्नाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तब इस प्रदेश में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चला था. आंदोलन मे लाखों लोग जेल भेजे गए, लोगो कों लाठियां खानी पड़ी. केशव प्रसाद मौर्य आज देर रात उन्नाव के सोहरामऊ स्थित आईपीएसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम ने इंस्टीट्यूशन के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर भविष्य में नई बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद दिया. इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर बद्री विशाल तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, उन्नाव जिला सहकारी बैंक संघ अध्यक्ष अरुण सिंह ने डिप्टी सीएम का पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.


राम भक्तों पर चलाई गईं थी लाठियां- केपी मौर्य 
वहीं डिप्टी सीएम ने मंच से विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए छात्र छात्राओं के बीच कहा कि मै आज गर्व से कह सकता हूँ कि जब आप पैदा भी नहीं हुए होंगे तब इस प्रदेश के अंदर श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कों एक आंदोलन चला था. उस आंदोलन मे लाखों लोग जेल भेजे गए, लोगो कों लाठियां खानी पड़ी. 


अब राम भक्तों नहीं जाना पड़ेगा जेल
आज ये बताते हर्ष हो रहा है कि अब किसी राम भक्त कों जेल नहीं जाना, लाठी भी नहीं खाना, गोली भी नहीं खाना, बल्कि जबसे हम सरकार मे आये है तब से राम भक्तो, शिव भक्तो, राष्ट्र भक्तो, देश भक्तो पर पुष्पवर्षा का कार्य कर रहे है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 तारीख़ का दिन ऐतिहासिक होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे 75 जिलों मे मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जिनमे कुछ जिलों मे तो कार्य शुरू भी हो गया. चिकित्सा के क्षेत्र मे क्रांति आई है. यूरोप, अरब के देशो मे आप सबकी प्रतिभा कों सम्मान मिलेगा.


ये भी पढ़ें: Azam Khan News: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला से जुड़े मामले में आज आएगा कोर्ट का फैसला, अलग-अलग जेल में बंद है पूरा परिवार