Unnao ATM Thief Gang: उन्नाव में एटीएम चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है. ये गिरोह यूट्यूब वीडियो से एटीएम चोरी करने की ट्रेनिंग लेकर एटीएम काटकर पैसे चोरी करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़कर पूछताछ की है. दोनों ने यूट्यूब से वीडियो देखकर एटीएम चोरी करने का खुलासा किया है. चोरों के पास से 2 किलो 800 ग्राम चरस के साथ-साथ एटीएम मशीन काटने वाले गैस कटर समेत कई अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.


पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपियों के पास से 2.800 ग्राम चरस, बाइक भी बरामद की गई है. दोनों चरस का व्यापार करते हैं और शातिर अपराधी हैं. दरअसल, उन्नाव के दही थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शहर के मोहल्ला आवास विकास स्थित एसबीआई एटीएम मशीन काट रहे उन्नाव के गंगाघाट के रहने वाले अमित तिवारी और रायबरेली के सरेनी के रहने वाले मनीष त्रिवेदी को पकड़ा था. 


चरस का धंधा भी करते हैं आरोपी


इसके बाद दोनों से कड़ी पूछताछ की गई. दोनों पर अलग-अलग थानों में मुकदमें भी दर्ज हैं. जिनकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की सजगता से एक बड़ी वारदात होने से बच गई. उन्नाव पुलिस लाइन में गुरुवार को अपर पुलिस अधिक्षक अखिलेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें पैसे की बहुत जरूरत थी, इसलिए चरस का धंधा करते थे. 


यूट्यूब से सीखा एटीएम काटना


पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की ड्रग्स के धंध से जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही थी इसलिए यूट्यूब पर एटीएम मशीन को काटने के तरीके सीखे. तरीका सीखने के बाद चोरी करने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों पर कई अन्य मुकदमें भी दर्ज हैं और उन्हें जेल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP School Closed: यूपी के कई जिलों में दो दिनों की स्कूलों की छुट्टी, ठंड और घने कोहरे के चलते लिया फैसला