✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Unnao Road Accident: ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू रोडवेज बस खंती में पलटी, हादसे में दो लोग घायल, चालक फरार

जीतेंद्र मिश्रा आजाद, उन्नाव   |  13 Sep 2024 12:13 PM (IST)

UP Accident News: हरदोई से कानपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में खंती में पलट गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

Unnao Road Accident: हरदोई से कानपुर जा रही शाहजहांपुर डिपो की तेज रफ्तार बस टैंकर को ओवरटेक करने में खंती में पलट गई. रोडवेज बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई .बारिश के बीच राहगीरों ने पुलिस की मदद से यात्रियों का किया रेस्क्यू .हादसे के दौरान बस में 20 से ज्यादा  सवारियां थी. 2 को आईं गंभीर चोटें. पुलिस बल के अलावा अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहला चौराहा के पास हादसा हुआ है. बस में सवार कुछ लोगों ने यह भी बताया कि बस की स्पीड ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है. आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे शाहजहांपुर डिपो की एक रोडवेज बस लगभग 20 यात्रियों को हरदोई से लेकर कानपुर जा रही थी. जैसे ही रात करीब 9 बजे बस आजाद मार्ग स्थित कटहा दल नारायणपुर के पास पहुँची. इस दौरान गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहला चौराहा के करीब बस चालक एक कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा और अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा पलटी .बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई .चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और बस पलटने की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गई . 20 यात्रियों को निकाला गया सुरक्षितसूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई .सीएफओ अनूप सिंह की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया .हादसे में 20 यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से कानपुर के अलग अलग नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सीएफओ अनूप सिंह ने बताया की हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ है, रेस्क्यू कर यात्रियों को सामान उनका सौंपा जा रहा है. वहीं हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: RPF कांस्टेबल की मुस्तैदी ने बचाई पति-पत्नी की जान, बड़ा हादसा टला

Published at: 13 Sep 2024 12:13 PM (IST)
Tags: Unnao police unnao road accident UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Unnao Road Accident: ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू रोडवेज बस खंती में पलटी, हादसे में दो लोग घायल, चालक फरार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.