Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक कार में सवार सात लोगों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मासूम समेत चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी भिजवाया और घायलों को अस्पताल भेजा है. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की है.


दरअसल, अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौकी के अंतर्गत आयुष्मान ढाबे के पास सुबह पांच बजे कार में सवार गुजरात के रहने वाले दया शंकर शुक्ला कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अर्टिका कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 


हादसे में तीन लोगों की मौत
घटना की सूचना पर अचलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिला अस्पताल के सीएमएस अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एंबुलेस की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान दया शंकर शुक्ला, देवमणि शुक्ला, योगेश शुक्ला की मौत हो गई. इसके साथ ही अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी फोन से उनके परिजनों को दी है. मौत की जानकारी के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ  है. थानाध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: CM योगी और डिप्टी सीएम के सामने भिड़े बीजेपी नेता, कुर्सी के लिए भीड़ते नजर आए वर्तमान और पूर्व मंत्री