Unnao News: रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेना शख्स को पड़ा महंगा, गलती से ट्रिगर दबने से गई जान
UP के उन्नाव में रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेते वक्त बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, सेल्फी लेते वक्त युवक ने गलती से ट्रिगर दबा दिया जिससे उसकी जान चली गई.

Unnao News: उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह एक किशोर अपने बेडरूम में मोबाइल फोन से रिवाल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान अचानक रिवाल्वर के ट्रिगर पर उंगली जाने से उसे गोली लग गई. यह आवाज सुनकर घर में मौजूद परिवारजनों ने देखा तो किशोर लथपथ पड़ा था. आनन फानन में परिजन उस अस्पताल ले गए जंहा रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. किशोर की मौत के बाद परिवारी वालों के बीच कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सेल्फी लेने वक्त दबा ट्रिगर
उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरासी के काजीपुर बंगर गांव के रहने इंद्रेश का 17 साल का बेटा सूचित सुबह घर में अपने कमरे में लेटा था, इसी दौरान घर में रखे लाइसेंसी रिवाल्वर से बंद कमरे में सूचित सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेने के दौरान अचानक रिवाल्वर के ट्रिगर पर उंगली पड़ने से गोली उसके कनपटी में जा लगी. गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद मां और भाई कमरे की ओर दौड़े तो सूचित खून से लथपथ बेड पर पड़ा था. परिजन आनन फानन में उसे उठाकर कानपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जा रहे थे पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
परिवार में मचा कोहराम
इस घटना में युवक की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी फतेहपुर 84 पुलिस को हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की. वहीं किशोर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया और घटना के संबंध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है .
सीओ सफीपुर अंजनी कुमार राय ने बताया की सुबह सूचना मिली की एक लड़के ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. अभी तक गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस संबंध में जानकारी ली जा रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:
Amroha News: सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसा को ढहाया गया, मौके पर भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















