उन्नाव: शहर में दो महीने पहले नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी अविनाश पाडेय के निर्देश पर उन्नाव पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. दरअसल, दो महीने पहले अपहरण नाबालिक किशोरी को साइबर सेल के माध्यम से सकुशल बरामद किया है.


साईबर फोरेंसिक टूल्स का प्रयोग कर पुलिस टीम ने खुलासा किया है. वहीं अपह्रत किशोरी का न्यायलय में बयान करवा कर नाबालिग किशोरी को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया वहीं अपरहणकर्ता की तफ्तीश तेज कर दी है. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड ब्रह्म नगर की रहने वाली कमलेश सोनी ने दो माह पहले कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री जिसकी उम्र 16 वर्ष है कही गुम हो गई है या किसी ने बेटी का अपहरण कर लिया है. मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद किशोरी की खोज के लिए दरोगा रोहित कुमार पाण्डेय द्वारा अपहृता की बरामदगी का काफी प्रयास किया गया. हालांकि, अपहृता का कोई पता नहीं चला पा रहा था जिसके बाद रोहित कुमार पाण्डेय द्वारा साइबर क्राइम सेल को एक रिपोर्ट भेजी गई.


किशोरी की सकुशल बरामदगी की गई


प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल जनपद उन्नाव द्वारा साइबर फॉरेन्सिक टूल्स का प्रयोग करके बीते दिन किशोरी की सकुशल बरामदगी की गई. वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाडेय ने बताया कि थाना गंगाघाट क्षेत्र में एक 16 वर्षीय बालिका के अपहरण का मुकदमा लिखा गया था. जनपदीय साइबर सेल को पुनः कई सारी ट्रेनिंग कराकर अपडेट किया गया है. पहले से भी अच्छे काम किए हैं. फॉरेंसिक व साइबर के जो नए टूल्स हैं उनके बारे में अवगत कराया गया है.


संदिग्ध को ट्रेस किए जाने का दावा


हमारे साइबर सेल को ज्ञात हुआ कि इलेक्ट्रॉनिक ऐप पर जो संदिग्ध है उसके एकाउंट ओर उसके द्वारा एक मैसेज किया गया. इसमें जो कंपनी है उससे तत्काल संपर्क किया गया और उनसे सूचना ली गई. सूचना के आधार पर जो दूसरी कम्पनी थी जो इंटर मिएडीएटर एप्प था उससे सूचना जो प्राप्त हुई चौबीस घण्टे में सारी सूचनाएं संकलित करते हुए अपह्रता को बरामद किया गया. संदिग्ध को भी ट्रेस कर लिया गया है. अपह्रता 164 का बयान करवा कर संदिग्ध को जेल भेजा जाएगा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़ें.


सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात, राजस्थान पर अब सबकी नजर