Unnao Crime News: उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव में फसल की रखवाली के लिए खेत गए किसान की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. आज सुबह चारपाई पर शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना पर सीओ बीघापुर और स्थानीय पुलिस (Unnao Police) ने घटनास्थल का जायजा लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.


आपको बता दें कि उन्नाव के बेथर गांव निवासी धर्मेन्द्र शुक्ल खेती किसानी करते थे, बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेंद्र राजबहादुरखेड़ा गांव के पास अपने खेत की बोरिंग पर सोता था, कल देर रात खाना खाने के बाद वो सो गया. वहीं आज सुबह खेत के पड़ोसी किसान ने चारपाई पर धर्मेंद्र का लहूलुहान शव पड़ा देखा. 


मृतक की गर्दन में धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई
बताया जा रहा है की मृतक की गर्दन में धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई. हत्या की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई. जिसके बाद अचलगंज थाना पुलिस और सीओ बीघापुर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं फिंगर एक्सपर्ट और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की. मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता की किसी ने हत्या की है.


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा का सफर हुआ महंगा, हेलिकॉप्टर के किराए में हुई भारी बढ़ोतरी


वहीं पूरे मामले में सीओ बीघापुर विजय आनंद का बयान भी सामने आया है. सीओ बीघापुर विजय आनंद ने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर हत्या की है,  परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ बीघापुर थाना क्षेत्र के भैसाई कोयल गांव में शौच के लिए गई युवती की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई. गांव के बाहर झाड़ियों में उसका खून से लथपथ हालत में शव मिला.