Namami Gange: नमामि गंगे (Namami Gange) के तहत अब गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा रहा है साथ ही सभी घाटों को साफ भी किया जा रहा है. इसी क्रम में उन्नाव के गंगा तट के किनारे बसे गांवों में  आरती की जाएगी. प्रशासन ने 34 गंगा ग्राम चिन्हित कर लिए है और उन्हीं में काशी, प्रयागराज और बिठूर की तर्ज पर उन्नाव में भी गंगा किनारे बसे 34 गांवों में जल्द गंगा आरती का आयोजन शुरू होगा.  


शासन ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा नदी को संरक्षित करने के इरादे से घाट के निर्माण और गंगा आरती को लेकर जो निर्देश अधिकारियों को भेजे थे वह अब साकार होते दिखाई देंगे. अब नमामि गंगे योजना के तहत सरकार की मंशा है कि  ग्रामीण इलाकों में  जहां से गंगा गुजरती है वहां पर घाट बने और शंखनाद के साथ गंगा आरती की जाए जिस पर प्रशासन अब  तैयारियां करने में जुट गया है.


इन 34 गांव में जल्द गूंजेगी आरती




आपको बता दें कि जिले में 34 गांव चिन्हित किए गए हैं फरीदपुर कटरा, जगत  नगर आहत माली, कतरी गद्दानपुरआहार,  मेलाअलम साहब गैर आहातमाली, सन्नी, शंकरपुर सराय, बक्सर सहित 34 गांव गंगा कें किनारे बसे हुए इन गांव में शाम होते ही गंगा आरती गूंजने लगेगी. कार्ययोजना के अनुसार 3 करोड़ से अधिक के बजट से गंगा किनारे घाटो का निर्माण और सभी 34 गावो में गंगा आरती शुरू होनी थी.


PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र


बजट की व्यवस्था और निर्देश के बावजूद शासन की मंशा अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पाई है. यह जानकारी जब सीडीओ दिव्यांशु पटेल के समक्ष आई तो उन्होंने कड़े निर्देश देने के साथ ही पर्यावरण दिवस 5 जून की समय सीमा तय कर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर गंगा आरती शुरू करने के निर्देश जारी किए है.


5 जून तक पूरी हो जाएंगी सारी तैयारियां


सीडीओ आईएएस दिव्याशु पटेल ने बताया कि गंगा समिति की बैठक में जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जो बैठक संपन्न हुई है उसमें नोडल अधिकारी शासन के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बनाया गया है. इस संबंध में जानकारी लेने पर यह पाया गया है कि 34 गांव गंगा आरती हेतु गंगा समिति से चयनित किए गए थे, गंगा ग्राम के रूप में इन गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हमारी कवायद जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह सारा कार्यक्रम 5 जून यानी पर्यावरण दिवस के पहले ही करा लिया जाएगा.


Noida News: दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद एक में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू