UP Latest News: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य उन्नाव के बीघापुर ब्लॉक के ग्राम घाटमपुर में अन्न प्रासन प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार इकाई पहुंचीं और इकाई का निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री ने प्रसूता महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए बनने वाले पुष्टाहार की गुणवत्ता को चेक किया. यहां पर मंत्री को पता चला कि गेंहू सड़ रहा है तो इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है. मंत्री ने गुणवत्ता युक्त पुष्टाहार देने के लिए सख्त निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य इकाई का निरीक्षण करने के बाद सीधे उन्नाव शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचीं, जहां निरीक्षण के दौरान मशीन को चेक किया गया. मशीन में कुछ टेक्निकल खराबी आ रही है. मशीन किस तरीके से काम करती है वह देखा गया. जो प्रोडक्शन होना चाहिए था वह नहीं हो रहा है. जिसे दूर करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि क्योंकि हम बच्चों और महिलाओं को भोजन दे रहे हैं इसलिए गुणवत्ता होनी चाहिए.

निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता ठीक मिली है. प्रोडक्शन कम हो रहा है जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. पुष्टाहार में प्रयोग होने वाला गेहूं जैसे स्थान पर रखा था, उस स्थान पर सीलन के चलते गेहूं सड़ गया है. जिस पर मंत्री ने कहा कि बच्चों को सड़ा गेहूं नहीं खिलाएंगे. उसको बदल कर दूसरा गेहूं लिया जाएगा और बड़े गोदाम की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं. जिम्मेदारी भी तय होगी.

इसे भी पढ़ें:

Uttar Pradesh News: अमेठी की इस छात्रा को इसरो ले जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जानें- क्या है पूरा मामला

UP Politics: यूपी में बीजेपी के लिए बहुत अहम है मई का ये महीना, नेताओं को इन तीन मुद्दों पर है फैसले का इंतजार