Unnao News: यूपी के उन्नाव से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक पेपर मिल में ध्वजारोहण से पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और फिर इसके बाद मिल के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया और ध्वजारोहण किया गया. इस वीडियो में 5 लोग हवा में ऊपर की ओर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते हैं पुलिस एक्शन में आ गई है. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंपी है. इसके साथ ही पेपर मिल मालिक और मैनेजर समेत 3 लोगों के खिलाफ नामजद और 5-6 अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


ध्वजारोहण से पहले हवा में फायरिंग


ये वीडियो अचलगंज थाना क्षेत्र जमुका स्थित पेपर मिल का है, जहां सोमवार 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान के पहले लाइसेंसी बंदूक व रायफल से एक-दो नहीं बल्कि अलग-अलग लोगों ने 5 राउंड फायरिंग की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच-छह लोग हाथों में बंदूक लिए मिल के खुले हिस्से में खड़े हुए है सामने की तरफ मिल के तमाम कर्मचारी पंक्तियों में लगे हुए हैं. पहले ये लोग करीब 5 राउंड हवा में फायरिंग करते हैं जैसे ही फायरिंग खत्म होते हैं लाइन में खड़े कर्मचारी राष्ट्रगान गाने लगते हैं. 


Watch: श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला ने शेयर किया वीडियो, कहा- त्यागी वर्सेस अग्रवाल न बनाएं


वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
ये वीडियो अगले ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए SP ने CO बीघापुर को जांच के आदेश दिए. जिसके बाद सीओ ने पेपर मलि में पहुंचकर वीडियो की जांच की. जांच में ये वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद अचलगंज थाना में पेपर मिल मालिक देवेन्द्र सिंह, मैनेजर विनय मिश्रा के अलावा 5-6 अज्ञात के खिलाफ IPC 336 व आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है.


SP की सख्ती के चलते देवेंद्र सिंह और विनय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया  गया, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसके साथ ही लाइसेंसी असलहों से फायरिंग करने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP: यूपी की जेलों में बदला अंग्रेजों का कानून, 100 साल पुराने जेल के मैनुअल में किया गया बदलाव