Unnao News: उन्नाव (Unnao) में गुरुवार देर रात घर से लापता दलित किशोरी का घर से 300 मीटर दूर सड़क पर क्षत विक्षत शव मिलने के 3 दिन बाद किशोरी के पिता के घर पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले अंतिम संस्कार के लिए परिजन राजी नहीं थे और घटना को लेकर आक्रोशित थे, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब कहीं परिजन मानें और अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए. 


विदेश से शनिवार सुबह घर पहुंचे पिता बेटी के शव से लिपटकर चीख उठे. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया.हंगामे की सूचना पर एएसपी शशि शेखर सिंह पहुंचे और 2 घंटे बात करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी होने के आश्वासन के बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. करीब 3 बजे अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से हत्या, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है. तफ्तीश करते हुए हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजन पूरी तरह से संतुष्ट हैं 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से 300 मीटर दूरी पर गुरुवार सुबह करीब 3 बजे दलित किशोरी का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला था. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया. हंगामे की सूचना पर सीओ सफीपुर ऋषि कांत शुक्ला, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह, एसडीएम सदर नूपुर गोयल ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था. वहीं मृतक किशोरी के पिता कुवैत से शनिवार सुबह घर लौटे और पिता के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया.


पूरे मामले में एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर हत्या, गैंगरेप, अपहरण आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, मामले की तफ्तीश जारी है. एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया की एक अभियुक्त को पकड़ा गया है वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है. एडिशनल एसपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है, परिजन पूरी तरह संतुष्ट हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP Budget Session 2023: अखिलेश यादव ने पूछा- 'क्या फिल्म की शूटिंग है, बम और गोलियां चल रही हैं, कहां है डबल इंजन?'