Uttar Pradesh News: यूपी के सरकारी अस्पतालों में बदहाली कोई नई बात नहीं है. आए दिन ऐसी कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनसे स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल जाती है. ऐसी ही एक तस्वीर इसबार उन्नाव जिले से आई है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अस्पताल (पुरुष) (Unnao District Hospital) में एक बार फिर बदहाली की तस्वीरें सामने आईं हैं. कल यानी शनिवार सुबह लगभग 11 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से जिला अस्पताल में बिजली की आपूर्ति (Power Supply) ठप्प हो गई. बिजली आपूर्ति ठप्प होने से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. 


मोबाइल टार्च की रोशनी में ECG
इस दौरान जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से दवा की पर्ची बनाते दिखे. वहीं एक डॉक्टर मोबाइल टार्च की रोशनी में ECG जांच करते हुए कैमरे में कैद हो गए. बिजली चली जाने से मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मरीज गर्मी से घंटों बेहाल रहे. करीब 2 घंटे बाद मरीजों के हंगामा करने पर CMS ने सुध ली और जनरेटर स्टार्ट कराकर वार्डों में बिजली आपूर्ति शुरू हुई, तब कहीं जाकर मरीजों ने राहत की सांस ली. अस्पताल कर्मियों ने ऑफ द कैमरा बताया कि डीजल का बजट न होने से जनरेटर चालू नहीं किया जाता है.


अवैध हथियार केस में दोषी पाए गए मंत्री राकेश सचान, सजा सुनने से पहले भागे, वकील पर लगा ऑर्डर कॉपी छीनने का आरोप


सीएमएस ने इसपर क्या कहा
उन्नाव जिला अस्पताल (पुरुष) के CMS एस के श्रीवास्तव ने बताया कि, अस्पताल परिसर का ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से कुछ देर के लिए बिजली बंद हुई थी. जांच हो रही थी इसलिए डॉक्टर ने मोबाइल टार्च की रोशनी में जांच की है. जांच को रोका नहीं जा सकता है. ट्रांसफार्मर सही कराया जा रहा है. बिजली चली जाने के बाद जेनरेटर से विद्युत आपूर्ति बहाल कराई गई थी.


Watch: बरेली में BJP नेता पर लगा महिला से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल, सपा ने यूं साधा निशाना