Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार सुबह कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की धारदार हथियार से गर्दन में कई वार कर निर्मम हत्या की गई है. वहीं हत्या की सूचना पर आसपास की ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा के सामने मंदाकिनी ढाबे के पास एक खाली प्लाट में शनिवार सुबह 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ एकत्र हो गई. घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल पर शव को कब्जे में लिया.

धारदार हथियार से युवक की हत्या

पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान करने का प्रयास किया. शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल कर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त करने के लिए गंगा घाट पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है, उसके फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही आसपास के पुलिस थानों को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस का दावा है शिनाख्त कराने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. जिसके बाद ही इस मामले में आगे की जानकारी मिल सकती है.

सीसीटीवी से होगी आरोपियों की पहचान 

हत्या की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद पुलिस से घटना को लेकर जानकारी ली है. मृतक की शिनाख्त न होने के चलते आसपास मौजूद लोगों से बातचीत की गई. फिलहाल अभी कोई सफलता नहीं मिल सकी, सीओ सिटी ने घटनास्थल के आस पास होटलों पर लगे सीसीटीवी चेक करने के निर्देश दिए हैं.

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना गंगा घाट क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा में एक अज्ञात शव मिला है. जिसके गले पर धारदार हथियार का निशान है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में मृतक की पहचान कराई जा रही है. वहीं मामले की जांच जारी है. इसमें शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव में सपा की जीत, बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 42 हजार से ज्यादा वोटों से हारे