Unnao News: यूपी के उन्नाव में उप निदेशक सूचना समेत सूचना विभाग के सभी पुरुषकर्मियों पर महिलाकर्मी से छेड़छाड़ और अपमानित करने मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मुकदमा डीएम के आदेश के बाद पीड़िता की तहरीर पर उन्नाव सदर कोतवाली में दर्ज कराया गया. दरअसल डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान महिलाकर्मी ने दो दिन पहले अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम ने पीड़िता के साथ सिटी मजिस्ट्रेट विजेता को थाने भेज कर एफआईआर दर्ज करवाई. 

 

जानिए क्या है पूरा मामला?

 

हुआ ये कि गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सूचना विभाग में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक महिलाकर्मी ने बताया कि 5 अप्रैल को अपर जिला सूचना अधिकारी छुट्टी पर थी. इस दौरान उप निदेशक सूचना सुधीर कुमार ने कार्यालय में दूसरे सहकर्मियों के साथ शराब पी. इसके बाद सूचना विभाग का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सभी के सामने सुधीर कुमार ने बहुत ही गंदे तरीके से मेरा हाथ पकड़ा और मेरी पीठ पर हाथ मारा.

 

डीएम के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

 

पीड़ित महिलाकर्मी की शिकायत पर डीएम ने फौरन कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विजेता के साथ पीड़ित महिलाकर्मी को सदर कोतवाली भेजा और विभाग के उप निदेशक समेत सभी पुरुष कर्मियों पर छेड़छाड़ और महिला को अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया.