Unnao News: संभल में मुस्लिम धर्म गुरु बद्रे आलम ने कहा कि योग दिवस मुस्लिमों पर न थोपे, मुस्लिम पांच वक्त योग करता है. मुस्लिमों के सूर्य नमस्कार करने पर उन्होंने आपत्ति जताई है. अब इस मुस्लिम धर्म बद्रे आलम के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है.  सांसद साक्षी महाराज ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- "खुद ही कह रहे हैं कि 5 बार मुस्लिम योग करता है." 

साक्षी महाराज ने मुस्लिम धर्म गुरु के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "भाजपा सरकार किसी पर योग थोप नहीं रही है. बीमारी को दूर करने के लिए विश्वभर में आह्वान किया गया है. हिंदू, मुसलमान, ईसाई, पादरी सभी ने योग को आत्मसात किया है, यह हमारे लिए खुशी की बात है."

"योग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए है"साक्षी महाराज ने कहा, "आलम साहब खुद कह रहे हैं मुस्लिम समाज नमाज के माध्यम से पांच बार योग करता है, छठी बार ना करें वो उनकी खुशी है. योग किसी पार्टी का नहीं है, योग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए है. समाज में कुछ लोगों को आपत्ति दर्ज करने की आदत होती है." उन्नान सांसद साक्षी महाराज ने यह बयान अपने कैंप कार्यालय में दिया है.

सीएम योगी ने योग कर दिया निरोग रहने का संदेशइधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कर सभी को निरोग रहने का संदेश दिया है. सीएम योगी ने सभी विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: यूपी में बिजली मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच टकराव? अखिलेश यादव ने शेयर कर दिया वीडियो