BJP सांसद साक्षी महाराज का दावा, 'महाकुंभ ने 2027 का परिणाम किया सुनिश्चित'
Sakshi Maharaj News: बीजेपी के फायरब्रांड नेता व उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया.

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. सांसद ने कहा कि 2025 का महाकुंभ महापर्व भारत के इतिहास में अनूठा है. लगभग 67 करोड़ लोगों ने इस महापर्व में स्नान किया, जो दुनिया में कहीं नहीं हुआ. यह महाकुंभ महापर्व देश की एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक बनकर उभरा है. यह कुंभ महापर्व एकता का संदेश देकर गया है. देश एकता के रास्ते पर चल पड़ा है. 65 साल तक हिंदुस्तान में तुष्टिकरण की राजनीति होती रही.
अखिलेश यादव पर बोले- कुछ और सपने देख रहे थे
सपा चीफ अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ पर उठाए गए सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा, "जिनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसी प्रकार अनर्गलप्रलाप करते हैं. उसमें से अखिलेश जी हैं. उनको कुंभ नहीं दिखाई दे रहा, कुंभ में 2027 दिखाई दे रहा है. क्योंकि 2025 के कुंभ ने 2027 का परिणाम सुनिश्चित कर दिया. वह कुछ और ही सपने देख रहे थे. 2025 के कुंभ ने 2027 का परिणाम घोषित कर दिया, उनका दर्द यह है."
'राहुल गांधी का नाम गिनीज बुक में होना चाहिए'
साक्षी महाराज ने नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली से कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी पर कहा कि हार के मामले में राहुल गांधी का सम्मान किया जाना चाहिए, गिनीज बुक में उनका नाम भी दर्ज होना चाहिए. जो भी चुनाव लड़ते हैं, वही हारते हैं. भगवान उनको सलामत रखे. हमारे सामने खड़े रहे ऐसे ही चुनाव हारते रहे और हम जीतते रहे. इधर, महाशिवरात्रि के अवसर प्रयागराज में आयोजित का महाकुंभ का समपान औपचारिक तौर पर हो गया. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ के दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: विधायकों को मंत्री बनाने के लिए पैसे की डिमांड करने वाले गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Source: IOCL





















