नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला के साथ रेप की कोशिश हुई है। पीड़ित महिला ने सेक्टर 49 के थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित महिला सेक्टर 51 के पास ब्यूटी पार्लर में काम करती है। महिला ने बताया कि मंगलवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ जबरन रेप की कोशिश की।
पुलिस उपाधीक्षक नगर विमल कुमार सिंह ने बताया, ‘‘ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती मंगलवार रात को सेक्टर 35 में रहने वाली अपनी भाभी के यहां से मिलकर बरौला गांव स्थित अपने घर लौट रही थी। जैसे ही युवती सेक्टर 51 के पास पहुंची, वहां सुनसान जगह पर एक युवक आया और उसे जबरन अंधेरे में ले गया तथा उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। जब युवती ने शोर मचाया तो वह उसे छोड़कर भाग निकला।’’
क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।