UP Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तस्वीर लगभग साफ हो गई है, हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. वहीं जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का कहना है कि हां मैंने भी चर्चा सुनी है, लेकिन जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव में कोई साथ आता है तो फायदा मिलता ही है. मंत्री संजीव बालियान के इस बयान के बड़े मायने निकाले जा रहें हैं. मंत्री डॉ संजीव बालियान ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी बड़ी बात कह दी, इसके साथ ही किसान आंदोलन पर भी उन्होंने बयान दिया.


केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा बेचारे राहुल गांधी क्यों घूम रहे हैं, यूपी में कांग्रेस कहीं दिखती ही नहीं है, जहां दिखती थी वहां स्मृति ईरानी ने झाड़ू लगा दी. सोनिया गांधी के रायबरेली छोड़कर राजस्थान राज्यसभा से पर्चा दाखिल करने पर मंत्री डॉ संजीव बालियान ने बड़ी बात कह डाली. उन्होंने कहा कि कई बार का सांसद अपनी सीट नहीं छोड़ता. सोनिया गांधी को हार का डर है, इसलिए उन्होंने राज्यसभा जाना सही समझा. हालांकि जब उनसे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सवाल किया गया तो बोले, उन पर क्या कहना है वो अपना काम कर रहें हैं और हम अपना.


किसान आंदोलन को लेकर क्या बोले संजीव बालियान? 


किसान आंदोलन को लेकर भी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कई बार विरोध-विरोध के लिए भी किया जाता है, आंदोलन राजनीतिक भी हो सकता है. पंजाब में एमएसपी पर ही गेहूं चावल खरीदा जाता है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत होती रहनी चाहिए. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि नई सरकार बने जब किसानों को बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि कुछ वक्त में आचार संहिता लग जाएगी इसलिए बहुत सी बातें संभव नहीं हैं.


लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं और बड़े बड़े दावे कर रहें हैं. यूपी की 80 लोकसभा सीट में से बीजेपी कितनी सीट जीतेगी, इस सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि दोस्त ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन माहौल ऐसा है कि बीजेपी 2014 से बेहतर प्रदर्शन करेगी, क्योंकि केंद्र की मोदी और योगी सरकार ने विकास और कानून व्यवस्था पर जो बड़ा काम किया है वो जनता को दिख रहा है.


ये भी पढ़ें: UP Police Constable Exam: गोरखपुर में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, बिहार से निकला कनेक्शन, रेलवे का स्टेशन मास्टर है मुन्नाभाई