UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम में आई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर कहा कि राजस्थान में भाई-बहन जनसभा करके आए हैं, वहां एक गरीब परिवार की बेटी को बेपर्दा करके घुमाया गया, एक बेटी के टुकड़े करके भट्टी में जलाया गया, यदि गरीब हितैषी है तो उन्हें वहां जाना चाहिए.


साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि अनुसूचित समाज के लड़के को जान से मारा गया, आए दिन घटनाएं हो रही हैं, अगर गरीब परिवार के लिए कुछ करना है तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की संसद में जितने बैठे हैं, वह मूर्तियां है, एक तरफ से मंदिरों में बैठे देवी-देवताओं का अपमान किया गया है और चुने हुए जनप्रतिनिधियों का भी अपमान है. राहुल गांधी के बयान को जनता गंभीरता से नहीं ले रही है, वह जमीन पर कभी उतरे भी नहीं है.


कांग्रेस अध्यक्ष पर भी साधा निशाना


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्रक में बैठ जाना, खेत में जाकर धान लगाना सिर्फ मीडिया में आने के लिए काम कर रहे हैं. किसानों की दिक्कतें क्या होती हैं बीजेपी वालों से पूछो, राहुल किसानों की वास्तविकता थोड़ी न जानते हैं. उन्होंने कहा कि संसद में जो सांसदों के लिए बोला है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बयान है और आज तक उन्होंने माफी तक नही मांगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे सत्य सनातन संस्कृति का विरोध कर रहे है. उदयनिधि स्टालिन के साथ खड़े हो रहे हैं, वह क्यों न बोलेंगे, उनकी मानसिकता यही है.


संजय सिंह पर भी किया तंज


वहीं अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि बीजेपी को हटाने और देश के विकास को रोकने का षड्यंत्र हो रहा है. पहले भी कांग्रेस के साथ लड़े थे, बसपा के साथ भी लड़े, उन्हें हार का सामना करना पड़ा, आएंगे मोदी ही. इसके अलावा आप नेता संजय सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले बताए कि वह किसलिए जेल गए हैं.


'2024 में BJP की सरकार बनेगी'


ज्योति ने कहा कि 2024 में BJP की सरकार बनेगी. अखिलेश यादव के महिलाओं पर किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार नहीं, योगी की सरकार है. मुजफ्फरनगर में बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही थी लेकिन सैफई महोत्सव मानते रहे. योगी की सरकार में दुपट्टा खींचने पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है. इस दौरान उन्होंने फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखकर रवाना किया और कहा कि जिले की जनता से किए वादों को वह पूरा कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- UP News: गाजियाबाद में कॉन्स्टेबल-होम गार्ड ने मंगेतर के सामने किया लड़की का यौन उत्पीड़न, 12 दिन बाद हुई FIR